एक हफ्ते के भीतर दिल्ली में AAP को दूसरा बड़ा झटका, एक और विधायक हुए BJP में शामिल

लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है. सोमवार को राजधानी के बिजवासन इलाके से पार्टी विधायक देवेंद्र सहरावत
(Devendra Sherawat) भाजपा में शामिल हो गए. एक सप्ताह से भी कम समय में आप से भाजपा में शामिल होने वाले वे दूसरे विधायक हैं. देवेंद्र सहरावत को कुछ महीने पहले आप ने अपनी प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था. पार्टी ने उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था.


देवेंद्र सहरावत को केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. विजय गोयल ने कहा कि परसो रात को चांदनी चौक में 300 इमामों की मिटिंग की गई जिसमें अमानतुल्लाह और असीम अहमद मौजूद थे. उनको ये कहा जा रहा था कि हमने आपकी सैलरी बढ़ाई है. वहीं धर्म के आधार पर ये लोग वोट मांग रहे हैं. गोयल ने कहा आतिशी का बयान देख लो, जो नेता काम न करे उसे मारो, इसी के बाद थप्पड़ कांड हुआ. उन्होंने कहा, सहरावत पर हमारी नजर उस समय से थी जब इन्होंने आप जॉइन भी नहीं की थी. गोयल ने कहा, सहरावत ने ‘आप’ में काफी अपमानित महसूस किया और यह मोदी जी से प्रभावित थे. 


गोयल ने कहा, अभी तो विधायक ही पार्टी छोड़ रहे हैं इसके बाद कार्यकर्ता भी जॉइन करेंगे और उनके लिए भी हमारे दरवाजे खुले हैं. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा, प्रकाश राव, कन्हैया कुमार जैसे नक्सलियों की एंट्री ये लोग (आम आदमी पार्टी) करवा रहे हैं. अब यह पार्टी दिल्ली में विकास की बात नहीं करती.


आपको बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के एक और विधायक अनिल वाजपेयी भी भाजपा में शामिल हो गए थे. उन्होंने आम आदमी पार्टी के टिकट पर दिल्ली की गांधीनगर सीट से विधानसभा चुनाव जीता था. लोकसभा चुनावों के बीच में विधायकों का पार्टी से नाता तोड़कर यूं भाजपा में जाना AAP के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने इससे पहले दिल्ली में बीजेपी को मात देने के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन की भी कोशिश की थी, लेकिन राहुल गांधी की पार्टी के इनकार के बाद उसे करारा झटका लगा था.


Also Read: केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को ब्लैकमेल कर रहा था प्रतिनिधि चैनल का संपादक, नोएडा पुलिस ने महिला साथी संग किया गिरफ्तार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )