लखनऊ: मोटे मुनाफे का लालच देकर विदेशी महिला ने सिपाही से ऐंठे लाखों रुपये, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

लखनऊ (Lucknow) में पुलिस लाइन में एक सिपाही के साथ ठगी का मामला सामने आया है. जिसमे ठग ने लन्दन की महिला बनकर सिपाही से लाखों रूपये ऐंठ लिया. महिला ने सिपाही से दोस्ती फेसबुक पर की थी, उसके बाद ठगी की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित सिपाही ने लखनऊ के महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से प्रयागराज में रहने वाले सिपाही विनोद ने लखनऊ (Lucknow) महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. सिपाही का आरोप है कि कुछ समय पहले फेसबुक पर महिला से दोस्ती हुई. महिला ने खुद को लंदन निवासी बताया. एक दिन महिला ने सिपाही को भारत में 3.50 लाख यूएस डॉलर निवेश करने की बात कही और निवेश में मदद को कहा.


Also Read : लखनऊ: ठगी के आरोपी से दारोगा ने मांगे एक लाख, कहा- ऊपर तक देना पड़ता है पैसा, SSP ने किया सस्पेंड


ठग महिला ने सिपाही को लालच दिया था कि पैसा इन्वेस्ट करने के बाद उसे मोटा मुनाफा भी होगा. महिला ने लखनऊ आने की भी बात कही थी. बीते 19 नवम्बर को महिला का अनजान नम्बर से ये फ़ोन आया था कि वह मुंबई एअरपोर्ट पर है. इसके बाद महिला ने उसके मौजूद 3.50 लाख यूएस डॉलर भारतीय करेंसी में बदलने के लिए रुपये की मांग की.


Also Read : यूपी: अब महिला सिपाहियों को पुलिस लाइन में ही मिलेंगे अत्याधुनिक 2 BHK फ्लैट, DGP आज करेंगे उद्घाटन


मुकदमा हुआ दर्ज

मोटे मुनाफे के लालच में सिपाही ने फ़ौरन ही बताये गये खातों में 3.17 लाख रुपये जमा कर दिए. उसके बाद से वो सभी नम्बर ऑफ हो गये तो सिपाही को चिंता हुई और शक हुआ. जिसके बाद पीड़ित सिपाही ने लखनऊ के महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )