स्किन केयर के लिए बेहद फायदेमंद है घर में बना एलोवेरा जेल, जानें पूरी विधि और स्टोर करने का सही तरीका

 

इस चिलचिलाती गर्मी में धूप और धूल की वजह से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अपनी स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग रखना बेहद मुश्किल टास्क है. ऐसे में हम आपको हर रोज कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताते हैं, जिनकी मदद से आप अपनी स्किन को काफी ग्लोइंग बना सकते हैं. आप लोगों ने अपनी लाइफ ने कभी न कभी एलोवेरा का इस्तेमाल किया ही होगा. पर मार्केट के एलोवेरा जेल काफी केमिकल युक्त होते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि एलोवेरा के पौधे की मदद से घर पर भी आसानी से फ्रेश और नेचुरल एलोवेरा जेल तैयार किया जा सकता है.

एलोवेरा की पत्तियों का करें इस्तेमाल

एलोवेरा जेल बनाने के लिए पहले एलोवेरा के पौधे से सबसे बड़ी और बाहर की पत्ती काट लें. अब इसे अच्छे से धोकर किसी कप में खड़ा करके रख दें. इससे एलोवेरा में मौजूद पीले रंग का लेटैक्स बाहर निकल जाता है. बता दें कि लेटैक्स कभी-कभी त्वचा पर खुजली का कारण बन जाता है. इसलिए एलोवेरा से लेटैक्स निकाल कर ही जेल तैयार करना बेहतर रहता है.

ब्लेंडर से करें ब्लेंड

अब एलोवेरा की ऊपरी सतह यानी हरे छिलके को चाकू से छीलकर कर अलग कर दें और अंदर के भाग यानी सफेद गूदे को छोटे चम्मच की मदद से निकाल कर ब्लेंडर में डाल दें. इसे 8-10 मिनट तक लिक्विड और झाग बनने तक ब्लेंड करें. अब आपका एलोवेरा जेल पूरी तरह तैयार है.

प्रिजर्वेटिव की लें मदद

आप एलोवेरा में बिना प्रिजर्वेटिव मिलाए इसे 1 हफ्ते तक स्टोर करके रख सकते हैं. मगर, 1 हफ्ते से ज्यादा एलोवेरा जेल स्टोर करने के लिए इसमें प्रिजर्वेटिव मिलाना आवश्यक होता है. प्रिजर्वेटिव के रूप में आप विटामिन सी या विटामिन ई को पाउडर और लिक्विड फॉर्म में एलोवेरा जेल में मिला दें. इन विटामिन्स में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व एलोवेरा को लम्बे समय तक खराब होने से बचाने में मदद करेंगे.

ऐसे करें स्टोर

एलोवेरा जेल को किसी एयर टाइट कंटेनर में ही भरकर रखें. बता दें कि बिना प्रिजर्वेटिव वाले एलोवेरा जेल को आप 1 हफ्ते तक फ्रिज में रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं प्रिजर्वेटिव मिलाने के बाद फ्रिज में रखने से आपका एलोवेरा जेल 1-2 महीनों तक यूज किया जा सकता है. इसके अलावा आप एलोवेरा जेल को आइस ट्रे में भरकर भी रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर एलोवेरा की आइस क्यूब का भी इस्तेमाल किया जा सकता है

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )