Skin Care Tips: गर्मियों में दमकती दिखेगी आपकी त्वचा, अगर इस तरह से करेंगे Coffee का इस्तेमाल

जहां एक तरफ गर्मियों में सभी की त्वचा बेहद डल हो जाती है, वहीं दूसरी तरफ इसी सीजन में सबसे ज्यादा शादियां होती हैं, जिनमे ग्लोइंग स्किन की जरूरत होती है। ऐसे में अपनी स्किन का खास ख्याल रखना बेहद ही जरूरी होता है। क्योंकि इतनी गर्मी में ज्यादा कोई पार्लर के चक्कर भी काटना नहीं चाहता। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से गर्मियों में भी आपकी त्वचा बेहद ही ग्लोइंग रहेगी और इसके लिए आपको कुछ खर्चा भी नहीं करना होगा। दरअसल कॉफी की मदद से आप अपनी स्किन को निखार सख्ती हैं। आइए आपको बताते हैं इसके सही तरीके।

ऐसे करें फेस साफ

फटाफट ग्लो पाने के लिए कॉफी से फेशियल किया जा सकता है। फेशियल के पहले स्टेप में चेहरे को क्लींजर से साफ किया जाता है। ऐसे में आप कच्चे दूध में एक चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं। इस मिश्रण में कॉटन के बॉल को डुबोकर चेहरे पर लगाएं। दो से तीन मिनट तक हल्के हाथों से कॉटन की बॉल की मदद से रब करें। इसके बाद पानी से धो लें।

ऐसे करें कॉफी से स्क्रब

फेशियल के दूसरे स्टेप में चेहरे पर स्क्रब करें। इसके लिए कॉफी पाउडर और चावल के बारीक आटे को लेकर मिला लें। इसमे गुलाबजल की मदद से चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करें। पूरे चेहरे और गर्दन पर स्क्रब करने ने के बाद पानी से चेहरे को धो लें। आप चाहें तो कॉफी के साथ हल्की सी दरदरी चीनी मिलाकर हाथों और पैरों पर भी स्क्रब कर सकती हैं। इससे फटाफट ग्लो नजर आने लगेगा।

फेस मास्क

फेशियल के तीसरे स्टेप में चेहरे पर कॉफी का फेस मास्क लगाएं। इसके लिए आधा चम्मच कॉफी पाउडर लेकर उसमे आधा चम्मच चंदन पाउडर मिलाएं। फिर इसमे गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगा लें। चेहरे से लेकर गर्दन के हिस्से पर इस फेस पैक को लगाकर करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें। या फिर तब तक जब तक सूख ना जाए। फिर ताजे पानी से पूरे चेहरे को धो लें।

डार्क सर्कल हटाने में भी है फायदेमंद

अगर आंखों के आसपास डार्क सर्कल है तो कॉफी की मदद से आईमास्क बना लें। इसके लिए कॉफी पाउडर को शहद में मिलाएं। फिर अच्छी तरह से मिलाकर आंखों के आसपास की त्वचा पर लगा लें। पांच से दस मिनट बाद चेहरे को धो लें।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )