केजरीवाल सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के घर इनकम टैक्स का छापा

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के पर घर आयकर विभाग का छपा पड़ा है. आयकर विभाग ने बुधवार सुबह गहलोत के दिल्ली के वसंत कुंज स्थित आवास में छापा मारा है. इनकम टैक्‍स विभाग ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है कि किस मामले को लेकर ये छापेमारी की गई है. कैलाश गहलोत दक्षिण पश्चिमी दिल्‍ली के नजफगढ़ से विधायक हैं और मई 2017 में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्‍हें परिवहन मंत्री बनाया था.

 

बता दें कैलाश गहलोत आम आदमी पार्टी के टिकट पर दिल्ली के नजफगढ़ सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. उनके पास रिवेन्यू, एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स, इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नॉलोजी, लॉ, जस्टिस एंड लेजिस्लेटिव अफेयर्स और ट्रांसपोर्ट विभाग है.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )