2019 लोकसभा चुनाव: अपना दल ने बीजेपी से मांगी 10 सीटें, विरोध में उन्ही के सांसद बोले- ये अहसान फरामोशी है

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी की सहयोगी दल अपना दल ने 10 सीटों की मांग की है. अपना दल(एस) अध्यक्ष आशीष पटेल ने बताया कि हम 2019 के लिए 10 सीटों की मांग की है. हमें उम्मीद है कि हमारी मांग पूरी की जाएगी. हमने अपनी बात उचित फोरम में कही हैं. हम चाहते हैं गठबंधन में हमारा एक प्रमुख स्थान हो.

 

Also Read: बेरोजगारों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, खाते में हर महीने आएगी ‘सैलरी’

 

वहीं पीएम मोदी को लेकर आशीष पटेल ने कहा कि उनकी पीएम या राष्ट्रीय नेतृत्व से कोई दिक्कत नहीं है. हमें दिक्कत प्रदेश संगठन और सरकार से है. हमें यहाँ उचित सम्मान नहीं मिल रहा. हमारी लड़ाई प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ नहीं है बल्कि अपमान के खिलाफ है. वहीं पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर अपना दल अध्यक्ष बोले कि जब तक हमें सम्मान नहीं मिलता अनुप्रिया पटेल जी किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगी.

 

Also Read: आसान नहीं हैं सपा-बसपा गठबंधन, इन मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर पेंच फंसना तय

 

वहीं अपना दल के प्रतापगढ़ सांसद हरिवंश सिंह ने कहा कि 10 सीटों पर चुनाव लड़ना ठीक नहीं हैं. हमें पीएम मोदी का एहसान नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने से देश का विदेशों में भी मान-सम्मान बढ़ा है, हमें यह नहीं भूलना चाहिए. हम भाजपा के साथ हर मुद्दे पर साथ हैं.

 

Also Read: जानें ओम प्रकाश राजभर और अनुप्रिया पटेल की BJP से नाराजगी की असल वजह

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )