मैं चाहता हूँ फिर से प्रधानमंत्री बनें नरेंद्र मोदी: मुलायम सिंह यादव

बुधवार को संसद सत्र के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा कि मैं चाहता हूँ कि नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें. मोदी ने कई जायज काम किये हैं कोई उनपर टिप्पणी नहीं कर सकता है.


मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में कहा कि मैं कामना करता हूं कि यहां जितने सदस्य हैं दोबारा जीत कर आएं. इसके साथ ही पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें दोबारा पीएम बनने के लिए शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने कहा कि मोदी ने सभी को साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश की है. मुलायम के बयान के बाद पीएम मोदी ने दोनों हाथ जोड़कर उसी समय उनका धन्यवाद दिया और बाद में अपने भाषण के दौरान कहा कि मुलायम सिंह यादव जी का का स्नेह हम सबके लिए मूल्यवान है, मैं उनका धन्यवाद देना चाहता हूँ.


बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मुलायम के बेटे अखिलेश यादव और मायावती ने मोदी को रोकने के लिए गठबंधन कर रखा है. खास बात यह है कि यह महागठबंधन अखिलेश ने मुलायम की कट्टर राजनैतिक दुश्मन मानी जाने वाली मायावती के साथ बनाया है. हाल के दिनों में दोनों ने ही दबी जुबान खुद को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट करने की पूरी कोशिश की है. ऐसे में मुलायम का मोदी के समर्थन में बयान सपा-बसपा गठबंधन के लिए एक बड़े झटके के तौर देखा जा रहा है. कहा जाता है कि दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है ऐसे में मुलायम का यह बयान काफी अहम हो जाता है.


देखिये मुलायम का बयान


इसके आलावा आज सदन में राफेल डील पर जारी सियासी घमासान के बीच आज नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट राज्यसभा में पेश की गई. केंद्रीय मंत्री पी. राधाकृष्णन ने इस डील को पेश किया. राज्यसभा में पेश CAG रिपोर्ट के अनुसार मोदी सरकार ने जो राफेल विमान की डील की है, वह सस्ती है. रिपोर्ट के अनुसार, राफेल डील 2.86 फीसदी सस्ती है.



CAG रिपोर्ट के मुताबिक 126 विमानों की तुलना में भारत ने 36 राफेल कॉन्ट्रैक्ट में 17.08% पैसे बचाए हैं. आपको बता दें कि मोदी सरकार के समय में 2016 में 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद का सौदा हुआ. इससे पहले UPA के समय में 126 राफेल का सौदा हुआ था पर कई शर्तों पर आम राय नहीं बन सकी थी.


Also Read: जिनको ‘कितना पढ़े-लिखे हो’ कहकर अखिलेश ने किया जलील, 2008 बैच के पीसीएस टॉपर हैं ADM वैभव मिश्रा, काम में नहीं बरतते कोताही


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )