UP में ‘ऑपरेशन अवैध अतिक्रमण’ जारी, लखनऊ में भूमाफिया मुहम्मद रईस के कब्जे से खाली कराई गई 100 करोड़ की जमीन, मुकदमा भी दर्ज

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार सूबे में ‘ऑपरेशन भू-माफिया’ चला रही है. इसी कड़ी में शनिवारो को राजधानी लखनऊ (Lucknow) में अवैध रूप से कब्जाई 100 करोड़ की जमीन लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने खाली करवाई गई. वीसी अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर शनिवार को जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया. इस मामले में कब्जेदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं.


ऐशबाग के भदेवां में नजूल की 12 बीघा जमीन पर शनिवार को जेसीबी चलाकर अवैध कब्जा हटाया. सचिव पवन गंगवार के मुताबिक खसरा संख्या 209, 210, 211, 212, 213, 214, 218 व 219 जिसका क्षेत्रफल 3.050 हेक्टेयर पर कई वर्षों से अवैध कब्जा था. एलडीए उपायध्क्ष अभिषेक प्रकाश ने कब्जा खाली कराने का निर्देश दिया था. नजूल अधिकारी ने जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया तो पता चला कि इस पर करीब डेढ़ दर्जन लोग अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़ी डालकर कबाड़ का काम कर रहे हैं.


जानकारी मिली कि रईस अहमद नाम के व्यक्ति ने इन कबाड़ व्यापारियों को यहां अवैध रूप से बसाया था. पूछताछ में यह भी पता चला कि रईस अहमद द्वारा इन कब्जेदारों से अवैध रूप से किराया भी वसूला जा रहा था. जमीन खाली करने की हिदायत देते हुए कई बार चेताया भी गया, लेकिन इसके बाद भी इन लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया. इस पर शनिवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए उक्त जमीन से अवैध कब्जा हटवाया. रईस अहमद समेत अन्य कब्जेदारों के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं.


Also Read: योगी सरकार का दावा- UP में साढ़े 4 साल में 6.65 लाख सरकारी नौकरियां दीं, अखिलेश-माया मिलकर दे पाए सिर्फ 3 लाख


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )