राजधानी लखनऊ (Lucknow) में धर्मांतरण का विरोध करने पर लड़की को चौथी मंजिल से फेंकने के आरोपी सूफियान को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार (Accused Sufiyan Arrested) कर लिया है। दुबग्गा इलाके में हुई मुठभेड़ में सूफियान के पैर में गोली लगी है। आरोपी को इलाज के लिए केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सुबह ही पुलिस कमिश्नर की ओर से सूफियान पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
आरोपी सूफियान मंगलवार की रात घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। इस बीच शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सूफियान दुबग्गा क्षेत्र में मौजूद है। मुखबिर की सूचना पर एसीपी काकोरी डीके सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी की। पुलिस से घिरता देख सूफियान ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
Also Read: निधि गुप्ता मर्डर केस: लव जिहाद का आरोपी सूफियान भगोड़ा घोषित, पुलिस ने रखा 25 हजार का इनाम
वहीं, पुलिस ने खुद का बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की तो गोली सूफियान के पैर में जा लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, दुबग्गा की डूडा कॉलोनी में 10 साल की निधि गुप्ता अपने परिवार के साथ रहती थी। 10वीं पास निधि ब्यूटी पॉर्लर में काम सीख रही थी।
वहीं, उसके पास के ब्लॉक नंबर 40 में रहने वाला सूफियान आए दिन उससे छेड़छाड़ करता था। आरोपी निधि पर धर्मांतरण कर निकाह का दबाव बना रहा था। इसकी शिकायत सुफियान के पिता से भी गई थी, लेकिन परिजनों ने कोई एक्शन नहीं लिया। मोहल्ले में उसकी बेटी का निकलना मुश्किल हो गया था।
Lucknow में लव जिहाद का आरोपी सूफियान Police एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार,
पैर में लगी गोली…. pic.twitter.com/h5XDGixEHd— Anil Yadav (@AnilYadavjourn) November 18, 2022
मृतका के पिता ने बताया कि सूफियान उनकी बेटी निधि का ब्रेन वॉश कर रहा था। निधि की मां ने बताया कि वो हम लोग से झगड़ा करता और जान से मारने की धमकी भी देता था। मंगलवार को निधि के परिजन शिकायत लेकर सूफियान के घर पहुंचे थे। इस दौरान विवाद बढ़ गया।
इसके बाद सूफियान निधि को लेकर चौथे तल की छत पर पहुंचा। निधि की मां लक्ष्मी गुप्ता का आरोप है कि सूफियान ने उनकी बेटी को चौथी मंजिल से फेंक दिया। चीख पुकार सुनकर लहूलुहान निधि को उसके घरवाले ट्रामा सेंटर लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )