महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रयागराज (Prayagraj) से जुड़े 8 जिलों की सीमाओं पर अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangements) की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शहर के चारों ओर सुरक्षा का चक्रव्यूह तैयार किया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रयागराज को जोड़ने वाले सभी सात मार्गों और सीमावर्ती जिलों में सख्त चेकिंग और निगरानी की व्यवस्था की गई है।
1026 पुलिसकर्मी और आधुनिक उपकरण तैनात
डीजीपी ने बताया कि 102 स्थानों पर चेकिंग के लिए पुलिस तैनात की गई है। इन मोर्चों पर 71 निरीक्षक, 234 उपनिरीक्षक, 645 सिपाही, 76 महिला सिपाही, 113 होमगार्ड, पीआरडी के जवान और तीन सेक्शन पीएसी तैनात हैं। निगरानी के लिए 5 वज्र वाहन, 10 ड्रोन और 4 एंटी-सबोटाज टीम लगातार 24 घंटे काम कर रही हैं।
23 आईपीएस अधिकारी भी करेंगे सहयोग
महाकुंभ मेले के लिए डीजीपी मुख्यालय ने 2022 और 2023 बैच के 23 आईपीएस अधिकारियों को मेला सुरक्षा से जोड़ा है। 2022 बैच के 11 आईपीएस अधिकारी 9 से 18 जनवरी तक, जबकि 2023 बैच के 12 आईपीएस अधिकारी 25 जनवरी से 4 फरवरी तक अपनी सेवाएं देंगे। इन्हें यातायात प्रबंधन, सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
Also Read: प्रयागराज: CM योगी ने ‘मां की रसोई’ का किया उद्घाटन, गरीबों को मात्र 9 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन
सुरक्षा और प्रबंधन पर विशेष ध्यान
महाकुंभ की सुरक्षा के लिए प्रयागराज पुलिस और प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सीमाओं पर वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग के अलावा ड्रोन और आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर निगरानी की जा रही है। साथ ही, मेले के दौरान हर परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )