मेरठ: थाने का निरीक्षण करने पहुंचे DM-SSP, पुलिसकर्मियों की लगाई क्लास

 

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रदेश के अफसर आए दिन कुछ ना कुछ कदम उठाते रहते हैं। चाहे औचक निरीक्षण हो या फिर वार्षिक निरीक्षण, यूपी के पुलिस अफसर लगातार अधीनस्थों को सतर्क करते रहते हैं। इसी क्रम में अब शनिवार को जहां मेरठ के एडीजी ने लोगों की समस्याएं सुनीं, वहीं दूसरी तरफ जिले के एसएसपी और डीएम ने थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान थानों में बरती जा रही लापरवाही के चलते उन्होंने दिशा निर्देश दिए।

थानों में पहुंचे डीएम एसएसपी

जानकारी के मुताबिक, मेरठ जिले के एसएसपी रोहित सिंह सजवान और डीएम दीपक मीणा थानों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। सबसे पहले पहुंच कर उन्होंने थाने में रखे निकाय चुनाव संबंधित रजिस्टर को भी चेक किया। उन्होंने थाने में फैली गंदगी को लेकर नाराजगी जताई। एसएसपी ने चोरी के मुकदमे में थाने में बंद आरोपी से पूछताछ की। करीब डेढ़ घंटे तक एसएसपी थाने में मौजूद रहे।

उन्होंने लावारिस वाहनों की सूची ठीक ढंग से तैयार नहीं मिलने पर हेड मौहरिर को फटकार लगाई और दो दिन के अंदर सूची तैयार कर भेजने का आदेश दिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा रहा।

वहीं डीएम और एसएसपी ने लावारिस वाहन और मुकदमा माल वादी में संबंधित वाहनों को निस्तारण करने के आदेश दिए है। साथ ही वाहनों से संबंधित मालिकों को नोटिस तामिल कराने के आदेश जारी किए हैं।

एडीजी ने सुनी समस्याएं

इसके अलावा एडीजी राजीव सभरवाल सरूर पहुंचे और समाधान दिवस पर थाने में आए फरियादियों की समस्याएं सुनी। एडीजी ने निकाय चुनावों, अपराध पर नियंत्रण को लेकर पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए। वहीं उनके साथ एसपी देहात केशव कुमार भी मौजूद रहे। एडीजी ने एसपी देहात को जल्द से जल्द मामलों के निस्तारण के आदेश जारी किए।

Also read: अयोध्या पुलिस ने 24 घंटे में बरामद किए भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के चोरी हुए गहने, CM योगी को कहा- Thank You

 

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )