मेरठ: स्कूल में मिड डे मिल की जगह दिव्यांग हिंदू बच्चे को खिलाया ‘मांस’, पुलिस हिरासत में प्रिंसिपल मो. इकबाल

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल में बच्चे को मिड डे मिल की जगह नॉनवेज खिलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्चों के परिजनों का आरोप है कि स्कूल में प्रिंसिपल मोहम्मद इकबाल ने हिंदू बच्चों को नॉनवेज खिलाया है। यह पूरा मामला वैद्यवाड़ा स्कूल का है।

पुलिस ने प्रिंसिपल को हिरासत में लिया

वहीं, इसकी जानकारी होने पर हिंदू संगठन के लोगों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने प्रिंसिपल मोहम्मद इकबाल को हिरासत में ले लिया है। वहीं, परिजन बच्चों को लेकर थाने पहुंचे। यहां एक बच्चे ने इंकार कर दिया, जबकि दूसरे दिव्यांग बच्चे ने जबरन नॉनवेज खिलाने की बात स्वीकार की है। वहीं, पुलिस प्रिंसिपल से भी पूछताछ कर रही है।

पीड़ित भाइयो में से बड़े भाई ने बताया कि आज स्कूल लंच में आलू-सोयाबीन की सब्जी आई थी। आज की सब्जी अच्छी नहीं थी। इसलिए मैंने एक रोटी सब्जी से खाल ली, लेकिन मेरे दिव्यांग छोटे भाई ने 2 रोटी खाई। फिर मुझे टीचर ने कहा कि आज सब्जी अच्छी नहीं आई है। तुम एक काम करो, ये 100 रुपए लो और दुकान से मीट ले आओ।

Also Read: कन्नौज: अखिलेश के करीबी सपा नेता ने उतरवाए नाबालिग के कपड़े, रेप की कोशिश, SP बोले- कमरे से पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा

बच्चे ने बताया कि मैं मीट ले आया। फिर उन्होंने मुझसे पूछा कि तू खाएगा क्या? मैंने मना कर दिया। इसके बाद मेरे भाई से पूछा तो मैंने कहा कि ये भी नहीं खाएगा। तब सर बोले कि तू मत खा इसे खाने दे। फिर उन्होंने छोटे भाई को मीट खिलाया। चूंकि छोटा दिव्यांग बच्चा ठीक से बोल नहीं सकता, लेकिन उसने इशारों में बताया कि उसने मीट कैसे खाया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )