उत्तर प्रदेश के शामली जिले की सदर विधानसभा सीट पर रालोद-सपा के जाट उम्मीदवार की चुनावी सभा में एक मुस्लिम युवक ने जाटों को खुलेआम धमकी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वहीं, मेरठ दक्षिण से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आदिल चौधरी (SP Candidate Adil Chaudhary) ने हिंदुओं से बदला (Threatens Hindus) लेने की धमकी दी है। आदिल चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार आई तो उनको छोड़ेंगे नहीं…चुनचुन कर बदला लिया जाएगा। सपा उम्मीदवार आदिल चौधरी की धमकी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि एक बंद कमरे में कुछ लोगों को समझाते हुए सपा उम्मीदवार आदिल चौधरी कह रहा है कि इंशाअल्लाह हमारी सरकार बन रही है, किसी को भी छोड़ेंगे नहीं। जिस तरीके ये हमारे साथ जुल्म कर रहे हैं, इनसे बदला लिया जाएगा और इनको एहसास दिला जाएगा कि आगे ये सौ बार सोचेंगे।
सपा का मुस्लिम उम्मीदवार कह रहा है कि हमारी सरकार बनने पर हिन्दुओं से बदला लिया जाएगा। pic.twitter.com/n7Go7b67Cb
— Prashant Umrao (@ippatel) January 25, 2022
इससे पहले शामली में नाहिद हसन के समर्थक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहा है कि अगर कैराना विधानसभा सीट पर हमारे नाहिद हस को जाटों ने वोट नहीं दिया तो फिर अच्छा नहीं होगा हम लोग शामिल विधानसभा सीट पर रालोद (चौधरी) उम्मीदवार को वोट नहीं देंगे, हमें गड़बड़ी करने में मिनट नहीं लगेगा।
इस वीडियो को सीएम योगी के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट किया है। जिसपर रिप्लाई करते हुए शामली पुलिस ने बताया कि प्रकरण के संबंध में थाना कांधला पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके 1 अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )