#MeToo: यौन शोषण आरोप में फंसे सुभाष कपूर के साथ एकता कपूर ने भी किया काम करने से इंकार

बॉलीवुड: यौन शोषण के आरोपों में फंसे डायरेक्टर सुभाष कपूर की फिल्म मुगल से आमिर खान के किनारा करते ही अब प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी सुभाष कपूर का साथ छोड़ दिया है. सुभाष कपूर एकता कपूर की वेब सीरिज द वर्डिक्ट के साथ जुड़े हुए है. फिल्ममेकर सुभाष कपूर पर यौन शोषण का आरोप लगते ही एकता कपूर ने उन्हें अपने प्रोजेक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

 

मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, एकता कपूर प्रोड्यूसर्स गिल्ड बोर्ड की मेंबर है और प्रोड्यूर्सस गिल्ड इन दिनों महिलाओं के साथ वर्कप्लेस पर महिलाओं के साथ हो रहे यौन शोषण के खिलाफ एक मुहिम चला रहा है. एकता कपूर ने भी बतौर मेंबर फिल्मेकर- डायरेक्टर सुभाष कपूर को अपने प्रोजेक्ट द वर्डिक्ट से बाहर करते हुए पीड़िता का साथ देने का फैसला किया है. एकता कपूर अब अपने प्रोजेक्ट के लिए किसी नए डायरेक्टर की तलाश में है.

 

Image result for subhash kapoor ekta kapoor

 

Also Read: #MeToo: पूनम पांडे ने इस सीनियर एक्टर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, बोलीं- ‘इंटीमेट सींस फिल्माते वक्त…

 

रिपोर्ट के मुताबिक, सुभाष कपूर के खिलाफ जब तक जांच पूरी नही होगी तब तक एकता कपूर का प्रोडक्शन हाउस बालाजी उनके साथ काम नहीं करेगा. बता दें, सुभाष कपूर पर गीतिका त्यागी ने उनका रेप करने की कोशिश के गंभीर आरोप लगाया है. साथ ही 2014 में उनके साथ हुई छेड़छाड़ का आरोप भी है जिसके खिलाफ उन्होंने एफआईआर भी दायर कराई है.

 

Also Read: #Metoo Moment: डायरेक्टर लव रंजन पर लगा सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप, कहा- ब्रा-पैंटी की स्ट्रीप नीचे करो

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )