बाराबंकी हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रूपए आर्थिक मदद का ऐलान

उत्तर प्रदेश के उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक बस को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लाशें सड़कों पर बिखर गईं. चारों तरफ रोने बिलखने की आवाजें आने लगी. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करके हालत का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने सड़क दुर्घटना में लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के परिजनों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की.


पीएम ने किया मदद का एलान

जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी में अयोध्या सीमा पर कल्याणी नदी के पुल पर डबल डेकर बस रात करीब एक बजे एक्सल टूटने से खराब हो गई थी. तेज बारिश के कारण बस को किनारे खड़ी करके चालक और परिचालक उसकी मरम्मत करवा रहे थे. इसी बीच लखनऊ की ओर से जा रही तेज रफ्तार एक अनियंत्रित ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि अधिकांश की मौत मौके पर ही हो गई. लखनऊ जोन के एडीजी सत्य नारायण सबत ने बताया कि बाराबंकी में राम सनेही घाट के पास बीती देर रात एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि 19 घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


इसी बीच प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करते हुए स्थिति का जायजा लिया. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं. शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. अभी सीएम योगी जी से भी बात हुई है. सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है. पीएम मोदी ने मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के परिजनों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की. पीएमओ ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी, ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी में हुए दुखद हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. घायलों को 50,000-50000 रुपये की मदद की घोषणा की है.


मृत व्यक्तियों का नाम पता-

  1. सुरेश यादव पुत्र बिलट यादव उम्र 35 वर्ष निवासी भोपा थाना घैलाद जनपद मधेपुरा, बिहार (6205367894)
  2. इन्दल महतो पुत्र फकीरा महतो उम्र 25 वर्ष निवासी खोपा थाना रूनीसैदपुर जनपद सीतामढ़ी, बिहार
  3. सिकन्दर मुखिया पुत्र लरामन मुखिया उम्र 40 वर्ष निवासी जलसीमा थाना राजासोनवरसा जनपद सहरसा, बिहार
  4. मोनू सहानी पुत्र रूदल सहानी उम्र 30 वर्ष निवासी खोपा बेलाही नीलकण्ठ थाना रूनीसैदपुर जनपद सीतामढ़ी, बिहार
  5. जगदीश सहानी पुत्र लक्ष्मी सहानी उम्र 40 वर्ष निवासी खोपा बेलाही नीलकण्ठ जनपद सीतामढ़ी, बिहार
  6. जय बहादुर सहानी पुत्र खक्खन सहानी उम्र 40 वर्ष निवासी गुलहरिया थाना बेलसन जनपद सीभर, बिहार
  7. बैजनाथराम पुत्र मंगलराम उम्र 55 वर्ष निवासी चांदपीपर थाना किशनपुर जनपद सुपौल, बिहार (8578093102/6204458217)
  8. बलराम मण्डल पुत्र स्व0 छितारू मण्डल उम्र 55 वर्ष निवासी चांदपीपर थाना किशनपुर जनपद सुपौल, बिहार
  9. संतोष सिंह पुत्र रतीचंद्र उम्र 30 वर्ष निवासी महेशकुट थाना करसाकुडा जनपद अररिया, बिहार
  10. बउवा पुत्र हरिकेशन मण्डल उम्र 24 वर्ष निवासी टोलबज्जा थाना फारविसगंज जनपद अररिया, बिहार
  11. नरेश पुत्र सीताराम उम्र 37 वर्ष निवासी कोठिया बेलाही थाना रूनीसैदपुर जनपद सीतामढ़ी, बिहार
  12. अखिलेश मुखिया पुत्र सुकल मुखिया उम्र 30 वर्ष निवासी जलसीमा थाना राजसोनवरसा जनपद सहरसा, बिहार
  13. छः व्यक्ति नाम पता अज्ञात

घायल व्यक्तियों का नाम पता-

जिला अस्पताल बाराबंकी से ट्रामा सेण्टर लखनऊ रेफर-

  1. मिथिलेश पुत्र तारा पंडित उम्र 20 वर्ष निवासी कन्हौली जनपद सीतामढ़ी, बिहार
  2. सुरेश पुत्र प्रकाश पंडित उम्र 35 वर्ष निवासी कन्हौली जनपद सीतामढ़ी, बिहार
  3. शम्भू सहानी पुत्र महेन्द्र सहानी उम्र 35 वर्ष निवासी कोठिया बेलाही थाना रूनीसैदपुर जनपद सीतामढ़ी, बिहार
  4. जोगेन्द्र पुत्र सज्जनराय उम्र 45 वर्ष निवासी जहांगीरपुर थाना श्यामपुरमारा जनपद सीवर, बिहार
  5. मिश्री लाल पुत्र चिंगी उम्र 50 वर्ष निवासी लोहिया पटरी थाना फुलपरास जनपद मधुबनी, बिहार
  6. इन्दल सहानी पुत्र रामविजय निवासी कोठियाटोला थाना रूनीसैदपुर जनपद सीतामढ़ी, बिहार
  7. भोला सहानी पुत्र अहूरन सहानी उम्र 45 वर्ष निवासी बेलाही थाना रूनीसैदपुर जनपद सीतामढ़ी, बिहार
  8. शम्भू पुत्र बच्चेलाल उम्र 29 वर्ष निवासी लोहिया पटरी थाना फुलपरास जनपद मधुबनी, बिहार
  9. संतोष पुत्र जगदीश सहानी उम्र 22 वर्ष निवासी कोठिया थाना रूनीसैदपुर जनपद सीतामढ़ी, बिहार

जिला अस्पताल में उपचारारत-

  1. सुशील पंडित पुत्र अकलदेव उम्र 35 वर्ष निवासी खोपा थाना कन्हौली जनपद सीतमढ़ी, बिहार

Also Read: अगर एंबुलेंस हड़ताल की वजह से हुई किसी की मौत, तो सख्त कर्रवाई के लिए तैयार रहें : CM योगी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )