बरेली: अवध-असम एक्सप्रेस में सिपाहियों की दबंगई, स्टाफ से बोले- ट्रेन के तुम राजा.. बाहर के हम, बिना टिकट ही करते हैं यात्रा

अफसरों के कड़े निर्देश के बावजूद कुछ सिपाही लगातार बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करते पकड़े जाते हैं. कुछ समय पहले ही बरेली एडीजी ने सख्त रूप में ये आदेश जारी किये थे कि कोई भी पुलिसकर्मी बिना टिकट यात्रा नहीं करेगा बेवहूद इसके एक बार फिर रेलवे विभाग ने शनिवार को दो स्पेशल ट्रेनों में 41 पुलिसकर्मियों व 110 अन्य लोगों को बिना टिकट सफर करते पकड़ा है. बड़ी बात ये है कि पुलिसकर्मी पकड़े जाने के बाद स्टाफ से बदसलूकी करने लगे. टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा ट्रेन के रनिंग स्टाफ को जानकारी दी गई. जिनके समझाने के बाद उसने जुर्माना जमा किया.


सिपाही बोले – बाहर के राजा हैं हम

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को मुरादाबाद मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा के निर्देश में जंक्शन के टिकट चेकिंग स्टाफ ने 05909 अवध असम स्पेशल व 02392 श्रमजीवी स्पेशल में चेकिंग की. इन दोनों ट्रेनों में कुल 41 पुलिसकर्मी व 110 अन्य लोग बिना टिकट सफर करते मिले. जिनसे कुल 50 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया. टिकट चेकिंग स्टाफ ने बताया कि 02392 के थर्ड एसी कोच बी-4 की सीट नंबर 55 में बैठा एक सिपाही निर्देश कुमार जो कि बुलंदशहर का रहने वाले से टिकट मांगी गई तो वह गाली गलौज करने के साथ ही चेकिंग स्टाफ से केवल ट्रेन के व खुद को बाहर का राजा बताते हुए गाली गलौज शुरू कर दी.


अधिकांश ट्रेनों में वर्तमान में केवल आरक्षित टिकट पर ही यात्रा की अनुमति दी गई है. ऐसे में पुलिसकर्मी अपनी वर्दी का रौब झाड़ते हुए बिना टिकट स्लीपर से लेकर थर्ड एसी तक में सफर कर रहे हैं. टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा ट्रेन के रनिंग स्टाफ को जानकारी दी गई. जिनके समझाने के बाद उसने जुर्माना जमा किया. वहीं सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा द्वारा एडीजी ला एंड आर्डर को लिखे पत्र का किसी भी ट्रेन में कोई फर्क नहीं दिख रहा.


Also read: बुलंदशहर: रंग लाई डिप्टी SP की मेहनत, 140 दिन में रेप पीड़िता को दिलाया न्याय, दरिंदे को सजा-ए-मौत


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )