ऐसे कोई निकाल सकता है आपके ATM से पैसा, पुलिसकर्मी ने Video जारी कर किया जागरूक

पुलिसकर्मी आए दिन लोगों को जागरूक करने के लिए कुछ ना कुछ कदम उठाते रहते हैं। इसी के अन्तर्गत अब महाराष्ट्र के एक पुलिसकर्मी ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे वो ये बता रहे हैं कि कैसे कोई भी डुप्लीकेट पार्ट लगाकर आपके एटीएम से पैसे गायब कर सकता है। इससे आपका पूरा अकाउंट भी खाली हो सकता है। ये वीडियो मराठी भाषा में है इसलिए हम आपको इसका हिंदी अर्थ भी बता रहे हैं।


कैमरे से हो सकता है फ्रॉड

जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र पुलिस के जवान दयानंद कांबले ने ये वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में वो बता रहे हैं कि कैसे कोई डुप्लीकेट पार्ट एटीएम में लगाकर आपके कार्ड की जानकारी ले सकता है। यहां तक कि कीबोर्ड के ऊपर एक कैमरा भी लगा हो सकता है जो आपका पासवर्ड रीड कर ले और आपके साथ फ्रॉड हो जाए।


Also Read: UP में सिर्फ शादी के लिए लड़की का धर्म परिवर्तन अपराध, 10 साल की सजा के साथ शादी भी मानी जाएगी अमान्य


वीडियो में कहा ये

वो कहते हैं, ‘इस हफ्ते मैं आपको बताउंगा कि कैसे कोई आपका एटीएम कार्ड का पासवर्ड चोरी कर सकता है। आप देख सकते हैं कि ये एटीएम मशीन है और ये वो जगह है जहां आप कार्ड डालते हो, लेकिन यहां ये एक्स्ट्रा कंपार्टमेंट ऐड किया गया है। जहां हम पासवर्ड डालते हैं वहां ये पार्ट ऐड किया गया है। इसमें कैमरा भी लगा है। जैसे ही आप कार्ड डालोगे आपकी डिजीटल जानकारी उन्हें पता चल जाएगी। फिर आप पासवर्ड डालोगे तो पासवर्ड पता चल जाएगा। आपके साथ ऐसा ना हो इसके लिए आपको चेक करना होगा। पासवर्ड डालते वक्त ऊपर हाथ रखो ताकि आपका पासवर्ड रीड ना हो पाए।’ तो अब समझे क्या करना है?


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )