लखनऊ: जिस लावारिस बच्ची को घर लाये थे दारोगा, उसका कन्यादान कर निभाया पिता का फर्ज

वैसे तो यूपी के पुलिसकर्मी पिछले कई सालों से आम लोगों के मन से खाकी का डर खत्म करने के लिए लगे हैं. इसके बावजूद कभी-कभी ऐसे मामले सामने आ जाते हैं, जो पुलिस के ‘अच्छे कामों’ पर पानी फेर देते हैं. हालांकि, ऐसे कुछ मामलों से पूरी यूपी पुलिस को बुरा नहीं कहा जा सकता. आज हम आपको एक ऐसे ही मामले के बारे बताने जा रहे है जिसे जानकार आप भी पुलिस की मानवीयता को सलाम कर उठेंगे.


Also Read: औरैया: पहले सिपाही संग दारोगा ने जमकर पी शराब, फिर लगे एक-दूसरे को गरियाने


यूपी की राजधानी लखनऊ के चौक थाने में तैनात दारोगा अखिलेश मिश्र को 8 साल पहले गुडम्बा थाने में तैनाती के दौरान रक लावारिस बच्ची मिली थी. दारोगा ने उस 10 साल की बच्ची का सिर्फ बेटी की तरह पालन-पोषण ही नहीं बल्कि एक पिता का फर्ज निभाते हुए कन्यादान भी किया. जौनपुर में आयोजित शादी समारोह में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने इस नवदंपती को आर्शीवाद दिया.


Also Read: लखनऊ पुलिस के सिपाहियों ने ब्रेन हेमरेज के मरीज को दिया खून, SSP से मिली शाबासी


लखनऊ के जानकीपुरम निवासी अखिलेश मिश्रा वर्तमान में चौक थाने में बतौर दारोगा तैनात हैं. अखिलेश के अनुसार करीब 8 साल पहले गुडम्बा थाने में तैनाती के दौरान उन्हें 10 साल की बच्ची भटकते हुए मिली थी. वो बेचारी कुछ बता नहीं पा रही थी. काफी प्रयास के बावजूद बच्ची के परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो दारोगा बच्ची को अपने घर ले आए. दो बेटियों और दो बेटों के पिता अखिलेश ने उस मासूम बच्ची को अपने परिवार का हिस्सा बना लिया. दारोगा अखिलेश ने उस बच्ची का नाम तनु मिश्रा रखा और पालन-पोषण के साथ ही पूरी शिक्षा भी दिलवाई. विवाह योग्य होने पर अखिलेश ने जौनपुर के देनुबा उसरौली गांव निवासी घनश्याम उपाध्याय के पुत्र पंकज से उसका रिश्ता तय किया.


Also Read: प्रतापगढ़: पुलिस की ड्यूटी और माँ के फर्ज को बखूबी निभाती महिला सिपाही


बीते 20 अप्रैल को दारोगा ने अपने पैतृक गांव तुलापुर में तनु की शादी पूरे रीतिरिवाज से करवाई. तनु के अनुसार परिवार से बिछड़ने के बाद वह सदमे में थी. तनु ने कहा- ‘सदमे के बीच नए परिवार में इतना प्यार मिला की सारे घाव भर गए. भगवान बनकर आए अखिलेश ने कभी कोई कमी महसूस नहीं होने दी’.


Also Read: बांदा: UP-100 के राम और श्याम ने बचाई घायल युवक की जान, पीठ पर लेकर पहुंचाया अस्पताल


तनु के शादी समारोह में पूर्व विधायक बदलापुर ओमप्रकाश दुबे के साथ ही मदन सिंह, राजेश्वर प्रसाद मिश्र, राकेश मिश्रा सहित तमाम लोग शामिल हुए. वहीं, परिचित एवं रिश्तेदार भी दारोगा अखिलेश की प्रशंसा करते नहीं थक रहे थे.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )