अमेठी: गौतस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, सिपाही की हालत गंभीर, कोतवाल भी घायल

यूपी के अमेठी जिले में पुलिस पर हमले की खबर सामने आ रही है। दरअसल, पुलिस टीम गौतस्कर की तलाश में गई हुई थी। जब उसके पड़ोसी से पूछताछ शुरू की तो उसके परिजनों ने लाठी डंडों से पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले में कोतवाल और सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। सिपाही को हायर सेंटर में रेफर कर दिया।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, अमेठी जिले स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव बनकटवा मजरे महसो निवासी कन्हैया लाल पशु चोरी समेत कई मुकदमों में काफी दिनों से वांछित चल रहा था। पुलिस को खबर मिली थी आरोपी अपने घर पर है, जिसके चलते कोतवाल श्याम सुंदर ने अपनी टीम के साथ उसके घर पर दबिश दी।


Also read: यूपी: अब हर विभाग की समस्या सुलझाएंगे पुलिसकर्मी, आईजी ने दिया आदेश


हालांकि इस दबिश में कन्हैया व राजेश उनके हत्थे चढ़ गए। पुलिस उनको गाड़ी में बैठाने के बाद पड़ोसी पवन कुमार के पुत्र सुनील कुमार को पकड़ कर जीप तक ला ही रही थी कि परिवार वालों ने शोर मचा दिया। देखते ही देखते दोनों परिवार के लोगों ने पुलिस टीम पर लकड़ी व ईंट पत्थर से हमला कर दिया। हमले में कोतवाल श्याम सुंदर व सिपाही रजनेश घायल हो गए।


सिपाही की हालत गंभीर

किसी तरह से पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर यहां से भाग पाए। घायल पुलिसकर्मियों को तुरन्त ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिपाही की हालत गंभीर थी, जिस वजह से उसे हायर सेंटर भेज दिया। वहीं कोतवाल को इलाज के बाद छोड़ दिया गया। वहीं आरोपियों पर कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं।



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. 
)