लोकसभा चुनाव: बसपा ने जारी की 5 और प्रत्याशियों की लिस्ट, सीतापुर से नकुल दुबे को टिकट

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी ने मंगलवार को 5 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में सीतापुर से नकुल दुबे को टिकट दिया गया है. उनका मुकाबला बसपा की पूर्व सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी कैसरजहां और बीजेपी के मौजूदा सांसद राजेश वर्मा से होगा.


बता दें पिछले दिनों नकुल दुबे को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा किया था. बसपा कार्यकर्ताओं की मांग थी कि पैराशूट प्रत्याशी की जगह किसी स्थानीय को टिकट दिया जाए.


इसके अलावा बसपा ने धरौहरा से अरशद अहमद सिद्दीकी को मैदान में उतारा है. उनके सामने बीजेपी की मौजूदा सांसद रेखा वर्मा और कांग्रेस के जितिन प्रसाद हैं. मोहनलालगंज से सीएल वर्मा प्रत्याशी बनाए गए हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद कौशल किशोर और बसपा के बागी आरके चौधरी से होगा.


बता दें कि बसपा ने अब तक 21 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. बसपा इस बार सपा और रालोद के साथ गठबंधन के तहत 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.


Also Read: यूपी में शिक्षामित्र, संविदा कर्मचारी जैसे असंतुष्टो को मनाएगी कांग्रेस, जल्द दूसरा घोषणापत्र होगा जारी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )