जया प्रदा ने मुलायम पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- पूरे रामपुर में फैलाई गयी मेरी अश्लील फोटो

हाल ही में समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुई अभिनेत्री जया प्रदा ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और आज़म खान पर जोरदार हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने आजम खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘आजम को उन्होंने भाई कहा, लेकिन बहन के नाम पर उन्होंने बददुआ दी. आजम ने हमेशा जलील किया और हमेशा उनका अपमान किया’. जया ने आगे कहा कि उनकी वजह से ही उन्हें रामपुर छोड़कर जाना पड़ा था. गौरतलब है कि रामपुर में आजम खान और जया प्रदा के बीच चुनावी मुकाबला है.


Also Read: सामूहिक दुष्कर्म में पूर्व सपा मंत्री गायत्री प्रजापति की जमानत अर्जी नामंजूर, जज बोले- सबूतों से छेड़छाड़ कर सकता है आरोपी


वहीं, जया ने रामपुर में अपनी अश्लील तस्वीरें फैलाए जाने का भी आरोप लगाया. जया प्रदा ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर हमला बोलते हुए कहा- ‘मैंने मुलायम सिंह जी को भी बताया कि मेरी अश्लील तस्वीरें पूरे रामपुर में घुमाई जा रही हैं. मुझे बचाइए, लेकिन रामपुर में किसी नेता ने मुझे बचाने की कोशिश नहीं की तो मुझे रामपुर मजबूरी में छोड़ के जाना पड़ा’.


Also Read: फतेहपुर: मुंबई से नामांकन कराने आई श्रीदेवी, बोली- मैं हूं कांग्रेस से असली प्रत्याशी, सांसद कर रहे मेरा प्रचार


जया ने कहा- ‘आजम खान साहब मैंने आपको भाई कहा. लेकिन आपने मुझे बहन के नाम से बद्दुआ दी और जलील किया. क्या हमारे भाई इस नजर से देखते हैं कि मैं नाचने वाली हूं? इसलिए मैं रामपुर छोड़कर जाना चाहती थी’.



Also Read: CRPF की महिला जवान संभालेंगीं चुनावों की सुरक्षा व्यवस्था, आगरा पुलिस ने किया जोरदार स्वागत


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )