शहीद विजय मौर्य की पत्नी ने सीएम योगी को दिया धन्यवाद, बोलीं- नौकरी और मदद मिलने से बढ़ा है हौसला

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद सीआरपीएफ जवान विजय कुमार मौर्य की पत्नी विजयलक्ष्मी को सरकारी नौकरी मिल गई है इसके लिए उन्होंने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद भी दिया है.


विजयलक्ष्मी का कहना है कि सरकार ने जो नौकरी और आर्थिक मदद दी है उससे मेरा हौसला बढ़ा है. उन्होंने कहा कि सेना के शौर्य और पति की शहादत पर उन्हें गर्व है. पति की कमी तो जिंदगी भर खलेगी, लेकिन उनके सपने को पूरा करने में मैं कोई कसर नहीं छोड़ूंगी.


पà¥à¤²à¤µà¤¾à¤®à¤¾ में शहीद देवरिया के विजय कà¥à¤®à¤¾à¤° की पतà¥à¤¨à¥€ को मिली सरकारी नौकरी


विजयलक्ष्मी ने बताया कि एक पल में ही उनके सारे सपने चकनाचूर हो गए. उनकी शहादत की खबर सुनकर सहसा विश्वास ही नहीं हो रहा था. डेढ़ साल की बेटी आराध्या को तो इस बात का पता ही नहीं है कि उसके सिर से पिता का साया उठ चुका है. सरकार ने उन्हें देवरिया कलेक्ट्रेट में कनिष्ठ लिपिक के पद पर नौकरी दी है, इसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद. बता दें कि विजयलक्ष्मी बेटी को पढ़ा-लिखाकर अफसर बनाना चाहती हैं ताकि वह भी अपने पिता की तरह देश की सेवा कर सके.


Also Read: माया के बाद अब अखिलेश के कड़े तेवर, बोले- कांग्रेस ने गठबंधन की बजाय खुद पर ज्यादा ध्यान दिया


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )