जानें, नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में कौन-कौन बन रहा है मंत्री, देखें पूरी लिस्ट

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Cabinet List) ने दूसरे कार्यकाल के लिए गुरुवार को शपथ लेने से पहले, अपनी मंत्रिपरिषद को व्यवस्थित रूप देने के लिये भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ अंतिम दौर की वार्ता की. पीएम मोदी के कैबिनेट में इस बार अनुभव के साथ ही युवा शक्ति नजर आएगी. पीएम मोदी और अमित शाह की बैठक के बाद संभावित मंत्रियों को फोन करके पीएम मोदी से मिलने के लिए बुलाया गया है. पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिए कैबिनेट में रविशंकर प्रसाद, सदानंद गौड़ा, पीयूष गोयल, प्रकाश जावेड़कर, जी किशन रेड्डी, साध्वी निरंजन ज्योति, पुरुषोत्तम रुपाला, राम विलास पासवान, रमेश पोखरियाल और मुख्तार अब्बास नकवी मंत्री बनेंगे.


इसके अलावा अर्जुन मेघवाल, दमोह से भाजपा सांसद प्रहलाद पटेल, बाबुल सुप्रियो, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, कैलाश चौधरी, किरण रिजिजू, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, किशनपाल गुर्जर, हरसिमरत कौर, थावरचंद गहलोत, राव इंद्रजीत सिंह, जदयू से आरसीपी सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, राजनाथ कैबिनेट और रामदास अठावले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए फोन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ लेने से पहले इनसे अपने आवास पर मुलाकात करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार सुबह मंत्रियों के नामों पर फाइनल चर्चा करने के लिए 90 मिनट पीएम मोदी से मुलाकात की.


सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने संभावित मंत्रियों से शाम 4:30 बजे अपने आवास पर मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी की कैबिनेट में शामिल होने वाले कुछ मंत्रियों के नाम सामने आए हैं.


ये हैं संभावित मंत्रियों के नाम –

1. अर्जुनराम मेघवाल


2. जितेंद्र सिंह


3. रामदास अठावले


4. जी किशन रेड्डी


5. राम विलास पासवान


6. सुरेश अंगड़ी


7. पीयूष गोयल


8. प्रह्लाद जोशी


9. मुख्‍तार अब्‍बास नकवी


10. धर्मेंद्र प्रधान


11. हरसिमरत कौर


12. बाबुल सुप्रियो


13. सुषमा स्‍वराज


14. स्‍मृति ईरानी


15. निर्मला सीतारमण


16. प्रकाश जावड़ेकर


17. रविशंकर प्रसाद


18. रमेश पोखरियाल निशंक


19. प्रह्लाद पटेल


20. कैलाश चौधरी


21. थावरचंद गहलोत


22. किशन पाल गुर्जर


23. साध्‍वी निरंजन ज्‍योति


24. किरन रिजिजु


25. नरेंद्र तोमर


26. सदानंद गौड़ा


27. आरसीपी सिंह (जनता दल यूनाइटेड)


28. पुरुषोत्‍तम रुपाला


29. गजेंद्र शेखावत


30. अनुप्रिया पटेल


31. राव इंद्रजीत


32. संजीव बालियान


33.  संजय धोत्रे


34. नित्यानंद राय 


Also Read: जब अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यालय से अरुण जेटली के खिलाफ प्लांट करवाई गई ख़बरें, नरेन्द्र मोदी थे वजह


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )