UP: पूर्व CM कल्याण सिंह का जिक्र कर राजा भैया ने कहा- उन्होंने कभी नहीं किया मेरा विरोध, हमेशा सहयोग दिया

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जनपद के कुंडा से निर्दलीय बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) ने आज (मंगलवार) से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की जन सेवा संकल्प यात्रा की शुरुआत की है। वह प्रतापगढ़ से अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं। इस दौरान राजा भैया सुल्तानपुर में रुके। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।


यहां राजा भैया ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने मेरा कभी विरोध नहीं किया, जो भी बात हो सिर्फ अफवाह है, उन्होंने हमेशा मुझे सहयोग दिया। यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी एक्टिव हो चुके हैं। वह पूरे प्रदेश में जनसत्ता पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए यात्रा कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत आज उन्होंने अयोध्या से की है।


Also Read: ‘गोमाता को नहीं देख सकता बेघर’…कांग्रेस MLA की गौशाला-मंदिर तोड़ने की धमकी पर गौशाला संचालक ने FB Live आकर दी जान


नई पार्टी बनाने पर उन्होंने कहा कि इतने समय तक निर्दलीय रहने के बाद जब लोगों से राय ली गई, उनका विचार था कि पार्टी का गठन किया जाए। लोगों की राय पर ही हमने पार्टी का गठन किया है। इस दौरान गठबंधन के सवाल पर राजा भैया ने कहा कि अभी अपनी पार्टी संगठन को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। अभी किसी भी दल या नेता से कोई गठबंधन की बात नहीं हुई है।


Also Read: नुसरत जहां को अस्पताल से मिली छुट्टी, बच्चे को गोद में लिए नजर आए बॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता


उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के चुनाव उन्हीं सीटों पर लड़ा जाएगा, जहां पार्टी मजबूत होगी। फिलहाल, राजा भैया ने साफ तौर पर इशारा किया है कि उनकी पार्टी 100 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )