मेरठ: दारोगा समेत 6 पुलिसकर्मियों को भेजा गया जेल, ‘दारू पार्टी’ की लालच में की घोर लापरवाही

मेरठ जिले में गुरुवार को अधिवक्ता रविंद्र हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा कुख्यात बदन सिंह उर्फ बद्दो पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। कुख्यात बदन सिंह बद्दो ने अपने भागने की प्लानिंग फुलप्रूफ की थी और इसके लिए उसने अदालत लाने वाली पुलिस के लिए शराब पार्टी का इंतज़ाम किया था। पुलिस पार्टी नशे में झूमती रही और आरोपी बदन सिंह फरार हो गया।


6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल जेल से ही कार सवार गुर्गे उसकी रेकी कर रहे थे। इस मामले में छह पुलिस कर्मियों व माफिया के तीन गुर्गों के खिलाफ मेरठ में मुकदमा दर्ज कराकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। एसपी ने पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।


Also Read: यूपी: प्रेमिका से शादी टूटने पर डायल 100 में तैनात सिपाही ने की खुदकुशी


बता दें कि अधिवक्ता की हत्या के मामले में सजायाफ्ता मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र के मोहल्ला बैरीपुरा निवासी माफिया बदन सिंह उर्फ बद्दो पंजाबी को प्रशासनिक आधार पर गत वर्ष सेंट्रल जेल भेजा गया था। बुधवार शाम उसे 16 वर्ष पुराने जालसाजी के मामले में पेशी के लिए गाजियाबाद न्यायालय सरकारी वाहन से ले जाया गया। उसको लेकर चालक भूपेंद्र सिंह के अलावा दरोगा देशराज त्यागी, प्रधान आरक्षी संतोष कुमार, आरक्षी ओमवीर सिंह, राजकुमार व सुनील सिंह गए थे।


Also Read: मेरठ: दारोगा ने फेसबुक प्रोफाइल पर लिखा ‘मैं भी चौकीदार’, SSP बोले- पार्टी का प्रचार नहीं कर सकता पुलिसकर्मी, बैठाई जांच


गाजियाबाद में गुरुवार को पेशी के बाद वापस लाया जाना था लेकिन मौज-मस्ती व मोटी रकम के लालच में पुलिस कर्मी माफिया के इशारे पर उसे मेरठ लेकर चले गए। वहां ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित होटल में रुके। सभी ने खूब मौज-मस्ती की। पुलिस कर्मी शराब पीने के बाद बेहोश होकर कई घंटे होटल में पड़े रहे। इस दौरान माफिया अपने गुर्गों के साथ रफूचक्कर हो गया।


पहले ही कर ली थी भागने की प्लानिंग

पुलिस के मुताबिक बदन सिंह पूरी प्लानिंग के साथ भागा है। इसी लिए पेशी से पहले ही उसके गुर्गों ने गाज़ियाबाद के मुकुट महल होटल में पुलिसकर्मियों के लिए मौजमस्ती, शराब पार्टी और अय्याशी का इंतजाम कराया था। इस दौरान शराब में नशे की गोलियां मिलवा दी गईं। पुलिसकर्मी जब नशे में धुत हो गए तो बद्दो अपने साथियों के साथ आसानी से फरार हो गया।


Also Read: अमेठी: मॉडल शाप में दोस्तों संग पेग लड़ाते दारोगा का विडियो वायरल, एसपी ने कहा…



करीब तीन घंटे बाद पुलिसकर्मियों को होश आया तो उन्होंने टीपीनगर थाना पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दरोगा समेत छह पुलिसकर्मियों और 12 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।


Also Read: सिद्धार्थनगर: पुलिस कांस्टेबल का फंदे से लटका शव मिलने से हड़कंप, बहन की शादी में जुटा था परिवार


एसएसपी नितिन तिवारी ने बद्दो को पेशी पर लाने पुलिसकर्मियों समेत उसके मददगारों से करीब चार घंटे तक पूछताछ की। पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीबीआर कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )