इटावा: अफसरों से नाराज होकर 60 किमी की दौड़ लगाने वाले दारोगा को SSP ने किया निलम्बित, लगाये गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा (Etawah) में पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से नाराज एक दारोगा ने 60 किमी की दौड़ लगा दी थी. जिसके बाद जिले के एसएसपी ने दारोगा के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. दरअसल, दारोगा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने निलंबित कर दिया है. दारोगा पर यह गाज अनुशासनहीनता बरतने और ड्यूटी से गायब रहने पर गिरी है. दारोगा पर सोशल मीडिया के जरिये प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति अनर्गल टिप्पणी करने का भी आरोप लगा है. जिसके चलते ये कार्रवाई हुई है.


अफसरों का किया था विरोध

जानकारी के मुताबिक, मऊ जिले के थाना हलधर के सहूवारी गांव निवासी दरोगा विजय प्रताप जोकि इटावा (Etawah) में पोस्टेड हैं, को गत शुक्रवार रात एसएसपी ने निलंबित कर दिया. पुलिस प्रशासन की कार्यशैली से नाराज पुलिस के एक दारोगा विजय प्रताप ने लगभग 65 किलोमीटर पैदल दौड़ते हुए नाराजगी व्यक्त की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. लोगों ने अफसरों का काफी विरोध भी किया था.


Also Read : इटावा: अफसरों की कार्यशैली से नाराज दारोगा ने लगाई 60 किमी. की दौड़, बीच सड़क बेहोश होकर गिरे, किसी ने नहीं ली सुध


बता दे कि थाना बिठौली में तैनाती मिलने से नाराज होकर जिला के इटावा पुलिस लाइन से पैदल ही दौड़ते हुए लगभग 60 किलोमीटर दूर हनुमंत पुरा चौराहे पर मूर्छित होकर गिर पड़े. दौड़ लगाने के पीछे उसने प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) से अपनी नाराजगी जताई थी. दारोगा के खिलाफ न सिर्फ विभागीय जांच शुरू हो गई बल्कि अनुशासनहीनता और ड्यूटी से गायब रहने के आरोप में उसे निलंबित कर दिया गया.


Also Read : गाजियाबाद: दिवाली पर पुलिसकर्मियों ने निकाला दुकानदारों का दिवाला, लाखों का सामान खरीदकर नहीं किया भुगतान, अब SSP करेंगे भरपाई


पहले भी दारोगा पर लगे हैं गंभीर आरोप

वहीं दूसरी तरफ ये बात भी सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के विरुद्ध भी यह दारोगा टिप्पणियां लिखते रहे हैं. इटावा एएसपी ग्रामीण ने बताया कि इन शिकायतों के आधार पर एसएसपी ने दरोगा से स्पष्टीकरण मांगा था. इस पर दारोगा ने लिखित माफी मांगी थी और कार्य करने का मौका दिए जाने का आग्रह किया था. बावजूद इसके दारोगा का व्यवहार बदला नहीं था.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )