UP 100 और 1090 की कार्यप्रणाली देख हैरान हुई पूर्वोत्तर की पुलिस, कहा- ‘एक कॉल पर 10 मिनट में कॉलर तक पहुंचना आसान नहीं’

वैसे तो यूपी पुलिस के चर्चे दूर-दूर तक हैं, लेकिन अब नागालैंड, असम और मेघालय से आये आगरा आये ट्रेनी दारोगाओं, और डीएसपी ने यूपी 100 (UP 100) और वोमेन पॉवर हेल्पलाइन की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि एक फ़ोन कॉल पर कॉलर के पास महज 10 से 15 मिनट में पहुंच जाना कोई आसान बात नहीं है.


शिलोंग में ले रहे है ट्रेनिंग

दरअसल, नागालैंड, असम और मेघालय से ट्रेनी पुलिसकर्मियों का एक दल आगरा पहुंचा था. इस दल में कुल 29 दारोगा और एक डीएसपी भी हैं. जानकारी के मुताबिक, ये पुलिसकर्मी केंद्र सरकार द्वारा आयोजित भारत दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत यूपी पुलिस की कार्यशैली को देखने और समझने आये हैं. ये सभी फ़िलहाल शिलोंग के ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे हैं.


Also Read :लखनऊ: वर्दी के रौब में कलानिधि के दारोगा ने बुजुर्ग अस्थमा पेशेंट को पीटा, जबरन पैर छूने को किया मजबूर


दोनों राज्यों में ये है सबसे बड़ा फर्क

गुरुवार को आगरा पहुंच कर सभी ने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर वहां की कार्यशैली को जाना. प्रशिक्षण केंद्र के सहायक निदेशक ने इस दौरान कहा कि हमारी पुलिसिंग और यूपी की पुलिसिंग में सबसे बड़ा फर्क यूपी 100 (UP 100) और वोमेन पॉवर हेल्पलाइन का ही है.


Also Read : सोनभद्र नरसंहार: एसपी ने आनन-फानन में बिना मीडिया बुलाये ही कर दिया खुलासा, उठने लगे कई सवाल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )