लाइव डिबेट में मौलाना को थप्पड़ मारने वाली वकील ‘फराह फैज’ से हुईं ‘लक्ष्मी’, कहा-“घर वापसी से खुश हूं”

तीन तालाक और हलाला के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ने वाली और एक टीवी डिबेट के दौरान मौलवी को पीट देने वाली वकील फराह फैज ने धर्म परिवर्तन कर लिया है. फराह फैज ने धर्म बदलकर अपना नाम अब लक्ष्मी कर लिया है. इस घटनाक्रम का लाभ उठाने का मौका न छोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उनका पगड़ी पहनाकर स्वागत किया.

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धर्म परिवर्तन करने के बाद फराह फैज से लक्ष्मी बनी वकील ने कहा कि मेरे पूर्वज क्षेत्रिय थे इसीलिए मैंने एक बार फिर मैंने अपने धर्म में आने का निर्णय किया. फराह फैज के इस कदम से देवबंद के भाजपा नेताओं ने खूब स्वागत किया. वहीं फराह फैज ने दारुल उलूम और मुस्लिम पर्सनल लॉ बॉर्ड पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत देश शरिया से नहीं बल्कि संविधान से चलेगा क्योंकि शरीयत के नाम में मुस्लिम धर्म में महिलाओं का हक मारा जाता है. साथ ही महिलाओं पर जबरदस्ती कुछ चीजें थोपी जाती हैं. बतौर मीडिया, फराह फैज ने कहा कि जबरन शरीयत थोपने वाले लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए.

 

Also Read: तमिलनाडु: ‘हिंदू’ संगठन के नेताओं की हत्‍या की रच रहे थे साजिश, 5 गिरफ्तार

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )