सुषमा स्वराज से यूजर ने कहा- ‘शीला दीक्षित की तरह एक दिन आप भी बहुत याद आओगी…अम्मा’, हाजिरजवाबी से किया मुंह बंद

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ट्विटर पर हमेशा सक्रिय रहती हैं. साथ ही सुषमा स्वराज की हाजिरजवाबी और ट्विटर पर सक्रियता विदेश मंत्री के पद पर न होने के बाद भी बनी हुई है. इसका एक ताजा उदाहरण रविवार को देखने को मिला है. जब सुषमा ने एक यूजर के ट्वीट का जवाब अपने ही अंदाज में हाजिरजवाबी से देते हुए उसका मुंह बंद कर दिया.


Also Read: सोनभद्र नरसंहार का मुख्य आरोपी सपा का कार्यकर्ता उसका भाई बसपा का कार्यकर्ता, सभी पर होगी रासुका के तहत कार्यवाई: सीएम योगी


दरअसल, दिल्ली प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मांगे राम गर्ग का रविवार को निधन हो गया था, जिस पर सुषमा स्वराज ने दो ट्वीट किए थे. इन्हीं ट्वीट के जवाब में एक यूजर ने ट्वीट किया. जिस पर कई लोगों ने आपत्ति भी जताई. हालांकि, सुषमा स्वराज ने अपनी हाजिरजवाबी से ट्वीट करने वाले उस यूजर का मुंह बंद कर दिया.


Also Read: आज़म खान के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर योगी के समर्थन में उतरीं 85 साल की विधवा शहज़ादी बेगम, लोगों ने आज़म के खिलाफ जमकर लगाए नारे


सुषमा ने ट्वीट किया था कि ‘मांगे राम गर्ग के अकस्मात निधन का समाचार सुन कर बहुत दुःख हुआ. वह भारतीय जनता पार्टी के बहुत निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ता थे. उन्होंने अनेक पदों पर रह कर अपने दायित्व को बहुत जिम्मेदारी और कर्मठता से निभाया. उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति पहुंची है.



इसके बाद सुषमा ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मृत्यु के बाद भी उन्होंने देहदान करके अपने पार्थिव शरीर को भी समाज के लिए समर्पित कर दिया. उनकी स्मृति को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि’.



Also Read: करना चाहते थे बीजेपी विधायक की हत्या, नहीं हुए कामयाब तो अपमानित कराने के लिए बेटी साक्षी को बनाया टारगेट, वायरल ऑडियो से हुए कई चौंकाने वाले खुलासे


सुषमा के इन ट्वीट्स पर इरफान ए खान नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘आप भी एक दिन बहुत याद आएंगी, शीला दीक्षित की तरह अम्मा’. इस ट्वीट पर कई यूजर्स भड़क गए और उन्होंने अपनी आपत्ति दर्ज कराई. लेकिन, सुषमा स्वराज ने बेहद सहजता और प्यार से जवाब देते हुए लिखा कि ‘इस भावना के लिए आपको मेरा अग्रिम धन्यवाद’. इससे पहले भी सुषमा स्वराज, अपनी हाजिरजवाबी से यूजर्स का मुंह बंद कर चुकी है.



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )