STF के खिलाफ दर्ज हुआ विदेशी मुद्रा की लूट का मुकदमा, बंथरा के पूर्व कोतवाल निलंबित

यूपी की राजधानी लखनऊ और बाराबंकी पुलिस पर दाग लगने के बाद अब कानपुर एसटीएफ की काली करतूत भी उजागर हुई है. विदेशी मुद्रा की बरामदगी के मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी की जांच में एसटीएफ में तैनात सीओ, इंस्पेक्टर व सिपाही अवैधानिक कार्यों में संलिप्त पाए गए. वहीं तत्कालीन इंस्पेक्टर बंथरा की व्यावसायिक लापरवाही उजागर हुई है. पीड़ित की तहरीर पर बंथरा थाने में एसटीएफ के सीओ विजय प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर जैनुद्दीन, सिपाही राकेश और बंथरा थाने के तत्कालीन प्रभारी बृजेश सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई थी. जिसके बाद एसटीएफ की टीम के साथ नामजद बंथरा के पूर्व कोतवाल बृजेश कुमार सिंह को सोमवार को निलंबित कर दिया गया.


Also Read: फर्जी IFS जोया खान का अफगानिस्तान और दुबई समेत कई देशों में था संपर्क, पाकिस्तान कनेक्शन की आशंका


दिल्ली के व्यापारी से की गयी थी 34 लाख की लूट

दिल्ली के अजमेरी गेट इलाके में रहने वाले व्यापारी मो. लुकमान एवं उसके भाई सलाहउद्दीन को बीते 3 मार्च को एयरपोर्ट से अगवा करके 34 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा लूट ली गई थी. एसएसपी कलानिधि नैथानी की जांच में तत्कालीन कोतवाल की घोर लापरवाही सामने आने पर यह कार्रवाई की गई. मामले में एसटीएफ के तत्कालीन सीओ विजय प्रताप यादव के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री से सिफारिश की गई है. सीओ के साथ रहे निरीक्षक जैनुद्दीन अंसारी और आरक्षी भी निलंबित होंगे. एसएसपी की जांच रिपोर्ट पर रविवार तड़के बंथरा थाने में एसटीएफ की टीम के साथ तत्कालीन कोतवाल बृजेश कुमार सिंह के खिलाफ लूट, धमकी व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.


Also Read: शादी का झांसा देकर सिपाही ने महिला आरक्षी से किया दुष्कर्म, बोला- शिकायत वापस लो वरना कर लूंगा सुसाइड


बंथरा कोतवाल की घोर लापरवाही हुई उजागर

एसएसपी नैथानी के मुताबिक मो. लुकमान की शिकायत पर जांच में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह की घोर लापरवाही उजागर हुई थी. इस पर बृजेश को लाइन हाजिर कर दिया गया था. लूट, धमकी व भ्रष्टाचार के मुकदमे में नामजदगी होने पर निरीक्षक बृजेश के निलंबन के लिए चुनाव आयोग से अनुमति ली गई थी. यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीते 9 मार्च को एसटीएफ के सीओ विजय प्रताप यादव को सुल्तानपुर के पुलिस प्रशिक्षण स्कूल और निरीक्षक जैनुद्दीन अंसारी को आर्थिक अपराध शाखा में स्थानांतरित कर दिया गया था.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )