कर्नाटक में करौली जैसी घटना, श्रीराम शोभायात्रा पर पथराव, मूर्ति को खंडित करने का प्रयास

राजस्थान के करौली जैसी घटना अब कर्नाटक (Karnataka) के कोलार (Kolar) से सामने आ रही है. मुलबागिलु कस्बे में श्री राम शोभा यात्रा ( Shri Ram Shobha Yatra ) के दौरान हिंसा भड़काने का प्रयास हुआ है. शोभा यात्रा में शामिल लोगों पर कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया है. इतना ही नहीं उपद्रवियों ने श्रीराम की प्रतिमा को खंडित करने का भी प्रयास किया. वहीं इस घटना के बाद से इलाके में तनाव फैला हुआ है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है, तथा किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में धारा 144 लगा दी गई है.

जानकारी के मुताबिक यह घटना कोलार जिले के मुलबगाल की है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि राम नवमी की संध्या पर आयोजित शोभायात्रा शिवकेशव नगर से शुरू हुई थी और शाम करीब 7.40 बजे जहांगीर मोहल्ला पहुंची. इस दौरान बिजली गुल हो गई. इसके बाद बदमाशों ने जुलूस में शामिल भगवान राम की प्रतिमा पर पथराव किया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि पथराव को बाद हंगामा हुआ और दो कारों को नुकसान पहुंचा है. इस दौरान एक दुपहिया वाहन में भी आग लगा दी गई. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि घटना में कुछ युवाओं को मामूली चोटें आई हैं. कोलार एसपी डी देवराज ने कहा कि शुक्रवार को जुलूस के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. उन्होंने कहा, ‘जैसे ही बिजली की आपूर्ति रुकी, कुछ बदमाशों ने मौके का फायदा उठाया. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं.’

कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने इस मामले में जांच की बात कही है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘कोलार जिले के मुलाबगिलु शहर में श्री राम शोभायात्रा में पत्थर फेंके गए. मैंने पुलिस को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं और इस मामले में गहन जांच की जरूरत है.’ उन्होंने बताया कि इसे लेकर पुलिस 4-5 लोगों से पूछताछ कर रही है.

Also Read: ‘दोबारा हिंदू बनने की कोशिश की तो जान से मरवा दूंगा’, सिद्धार्थनगर में डॉ. फारूकी आलम ने कर्मचारी रामराज यादव का जबरन कराया धर्मांतरण

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )