AUDIO: विवादित हेडिंग को लेकर मुंबई के वकील ने The Times Of India को लगाई जमकर लताड़, पूछा- जब बिक ही गए हो तो फिर इसे The Times of Pakistan क्यों नहीं कर लेते

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले की देश से लेकर विदेश में चारों ओर जमकर निंदा हो रही है. वहीं इस घटना को लेकर अंग्रेजी दैनिक समाचारपत्र ‘टाइम्स आफ इंडिया’ को अपनी एक हेडिंग को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है. इन्हीं यूजर्स में से एक शख्स ने अख़बार के दफ्तर में फोन कर जमकर लताड़ लगायी.


शख्स ने खुद को मुंबई निवासी अजय तथा पेशे से खुद को वकील बताया है. उसने कहा मैं आपके खिलाफ जनहित याचिका दायर करने जा रहा हूँ. क्या आपको शर्म नहीं आती ऐसी हेडिंग बनाते हुए? शख्स ने आगे कहा वो लोकल यूथ नहीं थे वो टेररिस्ट थे, और हमारे 40 सीआरपीएफ जवान मरे नहीं बल्कि शहीद हुए हैं. आखिर ऐसी बेतुकी हैडलाइन लिख कौन रहा है. क्या आपको शर्म नहीं आती? क्या आपमें कोई देशभक्ति बची है या नहीं, मैं आपको बिकाऊ मीडिया क्यों ना कहूं?


शख्स आगे पूछता है कि हेडिंग लिखने वाले आदमी को अख़बार पैसे देता है आइएसआइ? कृपया उत्तर दीजिये? क्या कोई भारतीय ऐसी हेडिंग लिख सकता है? सब आप पर सब थूंक रहे हैं. शर्म करो थोड़ा. सोशल मीडिया पर इसे लाखों लोगों ने शेयर किया है. इस दौरान अख़बार की तरफ से प्रतिनिधि बार-बार बात को ख़त्म करने और टालने की कोशिश करते हुए सुनाई दे रहा है.


शख्स हेडिंग लिखने वाले व्यक्ति की निलंबन की मांग करते हुए कहता है कि तुम हिन्दुतान में बैठकर उसकी पीठ में खंजर भोंक रहे हो. अरें! चुड़ैल भी 4 घर छोड़कर हमला करती है. पूरी दुनिया टाइम्स ऑफ़ इंडिया पर थूंक रही है. अगर आप इतने ही बिकाऊ तो इसे टाइम्स ऑफ़ पाकिस्तान क्यों नहीं रख लेते? टाइम्स ऑफ़ इंडिया रखकर धोखा क्यों दे रहे हो ?


दरअसल, 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले की खबर छापते वक्त टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा “Govt blames Pak after local youth rams CRPF Convey with IED Packed SUV In worst terror hit on J&K forces” (स्थानीय युवकों द्वारा सीआरपीएफ के काफिले पर आइईडी लदा वाहन भिड़ाकर आर्मी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, भारत सरकार ने पाकिस्तान पर लगाया हमले का आरोप). इतना ही नहीं शहीद की जगह जवानों को मृत बताया गया, जिसे लेकर लोगों का गुस्सा फूटा.


सुनिए Audio


Also Read: बिजनौर: पुलवामा से छुट्टी पर घर आये सेना के जवान पर मुस्लिम युवकों ने किया धारदार हथियार से हमला, घायल फौजी बोला- अब दे दूंगा इस्तीफ़ा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )