UP: अब नए पैटर्न से होंगी यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, CM योगी ने जारी किए आदेश

सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान एक बार फिर से इस कोशिश में जुटे हैं कि प्रदेश की सभी व्यवस्थाओं में और ज्यादा सुधार लाया जा सके. इसी के क्रम में सीएम ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग से भी आगे के लिए उनकी प्लानिंग पूछी थी. जिसपर अब खबर आ रही है कि आगामी समय में UPMSP द्वारा आयोजित 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं अब नए पैटर्न पर होंगी. इसके लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने अपना प्रेजेंटेशन दिया है. जल्द ही इस प्रकिया पर काम भी शुरू कर दिया जाएगा. खबरों की माने तो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) अगले सत्र से हाईस्कूल की परीक्षा नए पैटर्न पर करवाएगा. साथ ही, साल 2025 में इंटरमीडिएट में भी परीक्षा का नया पैटर्न प्रोग्राम लागू होगा.

कुछ ऐसी होगी नई प्रक्रिया

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में हो रहे विभागवार प्रजेंटेशन में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं में नए पैटर्न को लागू करने की कार्य योजना बनाई है. 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जो नए पैटर्न की कार्ययोजना बनाई गई है, उसके अनुसार 10वीं, 12वीं का एक पेपर ओएमआर शीट आधारित बहुविकल्पीय प्रकार का होगा. इसके अलावा शिक्षा विभाग ने ग्रेजुएशन में ग्रेडिंग सिस्टम लागू करने की जानकारी दी.

Also Read: UP के 220 शहर अगले 5 सालों में बनेंगे स्मार्ट, जानिए योगी सरकार का प्लान

साथ ही नए पैटर्न के तहत 9वीं व 11वीं कक्षा में इंटर्नशिप प्रोग्राम लागू किए जाएंगे. जिससे छात्र रोजगार से जुड़ सकें. इसके लिए उन्हें कौशल विकास का ट्रेनिंग एवं सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. इसके अलावा प्रमुख बदलावों में सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, स्टूडेंट ट्रैकिंग सिस्टम, डाटा मैनेजमेंट एवं रियल टाइम मॉनिटरिंग शामिल है.

शिक्षा विभाग की अगले 100 दिनों में सभी जीआईसी व जीजीआईसी में वाई-फाई की सुविधा देने की योजना है. साथ ही हर विद्यालय की वेबसाइट और छात्रों की मेल आईडी बनाने का भी प्रस्ताव है. इन सबके अलावा राजकीय विद्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही शिक्षा विभाग ने बताया कि अगले 5 सालों में सभी ब्लॉक में हाई स्कूल एवं इंटर कॉलेज बनाए जाने की योजना है.

उच्च शिक्षा विभाग को भी जारी किए निर्देश

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उच्च शिक्षा विभाग की बैठक के बाद निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सभी राज्य विश्वविद्यालयों और निजी विश्वविद्यालयों में बीए, बीकॉम और बीएससी में अब ग्रेडिंग के जरिए ही अंक मिलेंगे. यह ग्रेडिंग व्यवस्था 10 प्वाइंट्स की होगी. हर लिखित और प्रयोगात्मक परीक्षा का पास पर्सेंटेज 33 फीसदी ही रहेगा. यानी आंतरिक मूल्यांकन 25 अंक का और यूनिवर्सिटी की परीक्षा का अंक 75 होगा

Also Read: UP में मनरेगा से बनेंगी 150 हाइटेक नर्सरी, किसानों की किस्मत बदलने की योगी सरकार ने कर ली तैयारी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )