UP MLC Election 2022: हरदोई में सपा प्रत्याशी रजीउद्दीन ने वापस लिया पर्चा, अब BJP के अशोक अग्रवाल की जीत तय

हरदोई स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी रजीउद्दीन (SP MLC Candidate Rajiuddin) ने बुधवार को नमोस्तु प्रक्रिया के दौरान अपना नाम वापस ले लिया। अब एकल नामांकान से बीजेपी के अशोक कुमार अग्रवाल (BJP MLC Candidate Ashok Agrawal) का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। रिटर्निंग अफसर अनिवाश कुमार ने सपा प्रत्याशी के नाम वापस लेने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि निर्विरोध चुनाव की औपचारिक घोषणा बाकी है।

सूत्रों का कहना है कि स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन को लेकर जैसे कयास लगाए जा रहे थे वैसा ही हुआ। सपा प्रत्याशी रजीउद्दीन ने पहले नामांकन पत्र में औपचारिकताएं आधी-अधूरी ही की थीं, जबकि नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन उन्होंने अपने बीजेपी प्रत्याशी अशोक अग्रवाल के नामांकन के बाद अन्य नामांकन पत्रों को सही प्रकार से दाखिल किया था।

Also Read: UP MLC Election 2022: अखिलेश यादव का आरोप- विधान परिषद चुनाव में बहुमत के लिए गुंडागर्दी कर रही भाजपा, DM-SP कर रहे मदद

वहीं, रिटर्निंग अफस डीएम अविनाश कुमार ने बताया कि मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान दोनों प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए थे। बुधवार को नाम वापसी की प्रक्रिया होनी थी। प्रक्रिया के दौरान सपा के रजीउद्दीन खुद तहसील सदर में एसडीएम कोर्ट में बनाए गए रिटर्निंग आफीसर कक्ष में पहुंचे और अपने नाम वापसी की अर्जी दी, सपा प्रत्याशी की ओर से दी गई अर्जी पर उनके नामांकन पत्र को वापस कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि भाजपा के अशोक अग्रवाल एकल प्रत्याशी आ जाने से हम का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। औपचारिक घोषणा से सज गई है। एकल प्रत्याशी होने से अब मतदान की प्रक्रिया नहीं कराई जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )