हाथरस की आड़ में हिंसा फैलाने के लिए रऊफ शरीफ को हुई थी विदेश से फंडिंग, खाते से 2.21 करोड़ के लेनदेन का ED ने किया खुलासा

हाथरस कांड (Hathras Case) की आड़ में दंगा भड़काने की साजिश रचने के आरोप में मथुरा से गिरफ्तार चार अभियुक्तों के मददगार और पीएफआई (PFI) का महासचिव रऊफ शरीफ़ (Rauf Sharif) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) शनिवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के युवा नेता और महासचिव रउफ शरीफ को केरल के तिरुवनंतपुरम से हिरासत में लिया है. ED के मुताबिक रउफ शरीफ देश छोड़कर भागने की फिराक में था, जिसकी जानकारी मिलते ही केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उसे हिरासत में ले लिय, वहीं अब ईडी की जांच में फंडिंग को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.


ईडी की जांच के मुताबिक PFI नेता को 2 करोड़ 21 लाख रुपये भेजे गए थे. ईडी ने अपनी जांच में इन पैसों का लेनदेन पाया है. इसमें 31 लाख रुपये विदेश से भेजे गए. सूत्रों की माने तो ईडी को तीन बैंक खातों की जानकारी हुई है. इसमें 2018-20 के दौरान एक खाते में 1.35 करोड़ रुपये क्रेडिट और डेबिट हुए. जबकि अप्रैल-जून 2020 के दौरान 29.18 लाख रुपये विदेश से आए थे. 31 लाख की राशि हाथरस में दंगा फैलाने के आरोपी अतीक उर रहमान को भेजी गई थी. यूपी पुलिस ने अतीकुर्रहमान सहित तीन लोगों को मथुरा से गिरफ्तार किया था. 


त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर शनिवार को पकड़ा गया था रऊफ


ईडी ने रऊफ शरीफ (Rauf Sharif) को त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट से पकड़ा था. उससे पूछताछ की जा रही थी. वहीं यूपी पुलिस की एक टीम हाथरस में दंगा फैलाने की साजिश के आरोप में PFI के मास्टर माइंड रऊफ शरीफ को रिमांड पर लेने के लिए केरल जाने वाली है. यूपी पुलिस रऊफ से हाथरस मर्डर मामले में उसका लिंक समेत फंडिंग के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी खंगालेगी. मथुरा से पीएफआई के गिरफ्तार 4 सदस्यों ने रऊफ को विदेशों से मिले फंडिंग के बारे में बताया था. इसी इनपुट के बाद यूपी मे पुलिस ने रऊफ को लुकआउट नोटिस जारी किया था. 


गौरतलब है कि हाथरस की घटना के बाद जातीय हिंसा फैलाने की साज़िश में पीएफआई का नाम आया सामने आया था. पुलिस ने पीएफआई से जुड़े चार युवकों को मथुरा से गिरफ्तार किया था. मथुरा से गिरफ्तार केरल के युवक कप्पन का शरीफ़ से कनेक्शन सामने आ रहा है. जिसके बाद यूपी पुलिस को उसकी तलाश थी.


यूपी में दंगा भड़काने की रची थी साजिश


प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि हाथरस कांड के बाद प्रदेश में दंगा भड़काने की साजिश में शामिल चार अभियुक्तों सिद्दीक कप्पन निवासी मलप्पुरम (केरल), अतीकुर्रहमान निवासी मुजफ्फरनगर, आलम निवासी रामपुर और मसूद निवासी बहराइच को पांच अक्टूबर को मथुरा के मांट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े ये अभियुक्त दिल्ली से हाथरस जा रहे थे. मुकदमे की विवेचना के दौरान पता चला कि पीएफआई से जुड़े अभियुक्तों अतीकुर्रहमान और मसूद को दंगा भड़काने की साजिश में आर्थिक मदद और संसाधन उपलब्ध कराने में केरल निवासी रऊफ शरीफ की भूमिका प्रकाश में आई थी.


Also Read: किसान भाइयों से मिलें तो संबोधन ‘राम राम’, दुराचारियों-अपराधियों की निकले ‘राम नाम सत्य है’ की यात्रा, मेरठ में गरजे CM योगी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )