फर्रूखाबाद में रिहाना बनी रेनू, मज़हबी दीवार तोड़ हिंदू प्रेमी संग लिए सात फेरे

ऐसा कहा जाता है कि प्यार में अमीरी-गरीबी या फिर धर्म-जाति नहीं देखी जाती. कुछ ऐसा ही नजारा उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद(Farrukhabad) में देखने को मिल रहा है. यहां एक संप्रदाय विशेष की लड़की ने अपने हिंदू प्रेमी के साथ मंदिर में शादी कर साथ जीने-मरने की कसमें खाईं. अब ये शादी जिले में चर्चा का विषय बन गई है. देश में आए दिन सामने आ रहे लव जिहाद और धर्म परिवर्तन के मामलों के बीच अलीगढ़ के बिजौली से मजहब की दीवार तोड़कर एक सच्ची प्रेम कहानी सामने आई है.


अलीगढ़ की रिहाना ने कायमगंज के विकास राजपूत से हिंदू रीति रिवाज से विवाह किया है. अब रजिस्ट्रेशन कराकर अपना नाम रेनू रख लिया. प्यार की खातिर न उसे सिन्दूर लगाने से परहेज है और न ही साड़ी पहनने से. लाल साड़ी पहने, घूँघट किए वह हिन्दु संस्कृति की जीती-जागती मूर्ति लग रही थी. उसे देखकर कोई नहीं कह सकता था कि वह मुस्लिम संस्कृति में पली बढ़ी है. सभी के सामने अपने पति के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया.


अलीगढ़ के थाना लोधा की रहने वाली रिहाना व कायमगंज के गांव सलेमपुर टिलियां निवासी विकास राजपूत दोनों साथ-साथ नोएडा की एक फैक्टरी में काम करते थे. प्रेमी जोड़े ने मंगलवार को बड़ी देवी मंदिर में सात फेरे लिए और कोतवाली जाकर अपने बालिग होने के प्रमाण दिए. पुलिस ने युवती के परिजनों से मोबाइल से बात की तो पिता ने बेटी को भूल जाने की बात कही. इस पर पुलिस ने युवती को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया. रिहाना खुशी-खुशी अपनी ससुराल पहुंची. ससुराल में उसे प्यार व सम्मान भी मिला. रिहाना अपने पति के साथ तहसील पहुंची, हिंदू जागरण मंच के नेता प्रदीप सक्सेना की मदद से शादी पंजीकृत कराई.


बुधवार रात दोनों प्रेमी अपने परिजनों को बिना बताए नोएडा से कायमगंज आ गए. प्रेमी जोड़े ने हिंदू जागरण मंच के नेता प्रदीप सक्सेना से मदद मांगी. इस पर प्रदीप ने घसिया चिलौली स्थित बड़ी देवी मंदिर में दोनों की शादी करा दी. इसके बाद दोनों कोतवाली पहुंचे थे. वहां एसआई नीतू से मुलाकात कर दोनों ने खुद के बालिग होने के प्रमाण पत्र पेश किए. शादी में दोनों के परिवारों में से कोई शामिल नहीं हुआ. प्रेमी जोड़ा कुछ देर तक थाने में बैठा रहा. इसके बाद एसआई नीतू ने बताया कि लोधा थाने की पुलिस के माध्यम से युवती के परिजनों से बात की गई तो पिता ने बताया कि जब वह घर से चली गई है तो उन्हें कोई एतराज नहीं है. इस पर पुलिस ने युवती को युवक के सुपुर्द कर दिया. प्रेमी जोड़ा खुशी-खुशी अपने घर को चला गया है.


INPUT- Abhishek Gupta


Also Read: कौशांबी: युवती को प्रेमजाल में फंसाकर किया अपहरण, धर्मांतरण कराकर दूसरे युवक से करा दिया निकाह


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )