UP: ब्राह्मणों के बाद अब निषाद वोट बैंक को साधने की कवायद, रायबरेली में पूर्व सांसद फूलन देवी की मूर्ति लगाएगी सपा, 20 सितंबर को होगा अनावरण

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ब्राह्मण वोट बैंक को साधने के साथ ही अब निषाद मतदाताओं को अपने पाले में लाने की कवायद तेज हो गई है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) रायबरेली (Raebareli) के ऊंचाहार में सपा की पूर्व सांसद स्वर्गीय फूलन देवी (Phoolan Devi) की मूर्ति लगाएगी। बताया जा रहा है कि 20 सितंबर को मूर्ति का अनावरण होगा।


फूलन देवी की मूर्ति के अनावरण के मौके पर समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप और सपा विधायक एवं प्रबुद्ध सभा के अध्यक्ष डॉक्टर मनोज पांडेय मौजूद रहेंगे। बता दें कि यूपी के चुनाव में निषाद वोटों को एकजुट करने की वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी तैयारी कर रही है। हाल ही में मुकेश सहनी ने अपने दल को लॉन्च किया है।


Also Read: सरकारी कब्जे से मुक्त होंगे हिंदुओं के मंदिर!, सभी धार्मिक स्थलों के प्रबंधन के लिए एक समान कानून बनाने के लिए SC में याचिका


बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी का कहना है कि वो दिल्ली जाना चाहते हैं और दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है। इसलिए यूपी विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरना चाहते हैं। पिछले दिनों राजधानी लखनऊ पहुंचे मुकेश सहनी ने यूपी में वीआईपी पार्टी के विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। अब इसी को देखते हुए मुकेश सहनी यूपी में अपनी राजनीतिक गतिविधि और तेज करना चाहते हैं।


मुकेश सहनी का कहना है कि हम अभी भी मानते हैं कि फूलन देवी हमारी सोच में जिंदा हैं। मैंने हमेशा फूलन देवी को आदर्श माना है। यूपी चुनाव के बहाने मुकेश सहनी ने एक बार फिर से आरक्षण की मांग तेज कर दी है। उनका मानना है कि निषादों के लिए संविधान में जो आरक्षण के प्रावधान हैं, उसे लागू करना चाहिए। देश के कई राज्यों में निषाद समाज को आरक्षण दिया गया है। दिल्ली, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में निषादों को आरक्षण दिया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )