UP: वैक्‍सीनेशन में लापरवाही करने वालों की खैर नहीं, CM योगी ने अफसरों को जारी किए सख्‍त निर्देश

यूपी में वैक्‍सीनेशन में किसी तरह की लापरवाही भारी पड़ेगी. वैक्‍सीनेशन अभियान (Corona Vaccination Campaign) को हलके में लेने वालों की अब खैर नहीं है. वैक्‍सीनेशन अभियान को लेकर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने अफसरों को सख्‍त दिशा निर्देश जारी किए हैं. सीएम योगी ने वैक्‍सीनेशन अभियान को और रफ्तार देने के निर्देश भी अफसरों को जारी किए हैं, ताकि तय समय पर वैक्‍सीनेशन का लक्ष्‍य पूरा किया जा सके.


1 जून से शुरू हुए वैक्‍सीनेशन महाभियान के तहत पिछले 24 घंटे में साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों को वैक्‍सीन की डोज दी गई है. सीएम योगी ने वैक्‍सीन सेंटरों पर कोविड प्रोटोकाल का पालन हर हाल में कराने के निर्देश दिए हैं. उन्‍होंने प्रदेश के लोगों से अनिवार्य रूप से वैक्‍सीन लगवाने की अपील की है. सीएम ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन संक्रमण से बचाव का सुरक्षा कवर है. केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश सरकार सभी नागरिकों को बहुत जल्‍द टीका कवर देने के लिए काम कर रही है.


अब तक प्रदेश में कुल 1 करोड़ 90 लाख 48 हजार 748 डोज लगाए जा चुके हैं। सभी 75 जिलों में 18 से अधिक आयु के लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है. पिछले 24 घंटे में साढ़े तीन लाख लोगों ने वैक्‍सीन की डोज ली है. सीएम ने वैक्सीनेशन क्षमता में और बढ़ोत्‍तरी करने के भी निर्देश अफसरों को दिए हैं, ताकि प्रदेश के हर नागरिक को कोरोना से बचाव के लिए वैक्‍सीन कवर दिया जा सके. कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ी जंग छेड़ चुकी योगी सरकार की नजर वैक्‍सीनेशन को लेकर शरारतपूर्ण हरकत करने वालों पर भी है. ऐसे लोगों पर राज्‍य सरकार शिकंजा कसने की तैयारी में है.


Also Read: UP: कोरोना काल में भूखे नहीं सो रहे श्रमिक, ठेला, रेहड़ी, दिहाड़ी मजदूर, रोजाना लाखों लोगों को मुफ्त भोजन करा रही योगी सरकार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )