Propose Day: प्रपोज डे पर पार्टनर से इस तरह करें अपने प्यार का इजहार, यकीनन बन जाएगी बात

प्यार का सप्ताह यानी वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) आ चुका है। कपल्स को पूरे साल वेलेंटाइन वीक का इंतजार रहता है। वेलेंटाइन वीक का आज दूसरा दिन है, जिसे प्रपोज डे (Propose Day) के रूप में मनाया जा रहा है। यह दिन अपने प्यार का इजहार करने के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है। यूं तो अपने प्यार को जाहिर करने का कोई एक दिन या समय नहीं होता, लेकिन अगर आप लंबे समय से किसी को प्रपोज करना चाह रहे हैं और उसे अपने दिल का हाल बताना चाहते हैं तो इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता है।

इस दिन लोग अपने पार्टनर के साथ डेट प्लान करते हैं और माना जाता है कि इस दिन कई लोग तो शादी का प्रपोजल भी पार्टनर के सामने रखते हैं। लेकिन कई लोगों के साथ समस्या ये होती है कि वो अपने पार्टनर को कैसे प्रपोज करें? उन्हें इसकी जानकारी नहीं होती है…तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं। यहां हम आपको अपने पार्टनर से अपने दिल की बात कहने के कुछ तरीके बता रहे हैं।

Also Read: Valentine Week: आज से शुरू हो रहा प्यार का सप्ताह, जानिए वेलेंटाइन डे से पहले इन दिनों में क्या होता है खास

अपने पार्टनर को इन तरीकों से कराएं स्पेशल फील
  • आप अपने पार्टनगर को स्पेशल फील कराने के लिए कैंडल लाइट डिनर प्लान कर सकते हैं। इसके लिए किसी रेस्टोरेंट या फिर घर पर भी इंतजाम किया जा सकता है। इससे आपके पार्टनर को स्पेशल फील होगा।
  • अगर आप अपने पार्टनर को कुछ स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो उसे बीच पर प्रपोज करना बहुत अच्छा आइडिया हो सकता है। अगर आपके पार्टनर को पानी पसंद है तो उनके लिए एक बीच पर रोमांटिक प्रपोजल प्लान करें। अगर आप बीच तक नहीं जा सकते हैं तो अपने शहर के किसी वाटर फ्रंट पर भी इसे प्लान कर सकते हैं।
  • अगर आपका पार्टनर परिवार के किसी सदस्य या फिर अपने किसी दोस्त के बहुत ज्यादा क्लोज है तो आप उन्हें उस व्यक्ति के सामने भी प्रपोज कर सकते हैं। यकीनन आपके पार्टनकर को इससे बहुत अच्छा फील होगा।
  • यही नहीं, आप अपने पार्टनर के साथ सबसे पहले जिस जगह पर गए थे, वहां जाकर उसे प्रपोज करना भी एक अच्छा आइडिया है। इससे आपके पार्टनर को स्पेशल फील होगा कि आपको उनकी पहली मुलाकात के बारे में सबकुछ याद है। कई बार एक छोटी सी याद भी आपके रिश्ते को बहुत ज्यादा बेहतर बनाने के लिए काफी होती है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )