वाराणसी: मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को बताया ‘मुक्तिदाता’, बोलीं- अब कर्ज चुकाने का वक्त आ गया

लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरणों का मतदान हो चुका है. इसी बीच सभी दल अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं. एक बार फिर से हर किसी की निगाहें बनारस की सीट पर टिकी रहेंगी. यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से चुनाव लड़ने जा रहे है. 26 अप्रैल को पीएम मोदी यहां नामांकन करने के लिए पहुंचेंगे. इसे लेकर बीजेपी ने जबरदस्त तैयारी की है. इस मौके पर एनडीए के दर्जन भर नेता नामांकन के दौरान पीएम मोदी के साथ रहेंगे.


प्रियंका गाँधी के बनारस से चुनाव लड़ने की अटकले लगाई जा रहीं हैं. जिससे इस सीट का रण और भी दिलचस्प होता जा रहा है. मुस्लिम महिला फाउंडेशन ने पीएम नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए रंगोली बनायी और गीत गाया. उनका कहना है कि “अभी तक देश में पीएम मोदी चाय वाले व चौकीदार के रुप में स्वीकार थे अब हम लोगों ने नया नाम ‘मुक्तिदाता’ देते हैं”.


मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नाजनीन अंसारी ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने हम लोगों को तीन तलाक से मुक्ति दिलायी है इसलिए हम मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को ‘मुक्तिदाता’ की उपाधि दी है. हम लोगों के फाउंडेशन से 40 हजार मुस्लिम महिला जुड़ी हुई हैं और सभी तीन तलाक के मुद्दे पर पीएम नरेन्द्र मोदी का समर्थन व पक्ष में मतदान करेंगी. नाजनीन अंसारी ने कहा कि हम लोगों ने पीएम नरेन्द्र मोदी के लिए स्वागत गीत गाया है और रंगोली भी बनायी है। उन्होंने कहा कि तीन तलाक से मुक्ति के बाद हम पीएम नरेन्द्र मोदी से मांग करते हैं कि वह देश का विकास करने के साथ ही मुस्लिम महिलाओं की शिक्षा पर भी ध्यान दें.


पीएम मोदी 25 तारीख को बनारस रोड शो के लिए आ रहे हैं. इसके बाद वह 26 को अपना नामांकन करने के बाद वापस चले जायेंगे. मंगलवार को पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इस बार भी मोदी की लहर है. उन्होंने कहा, ”वर्ष 2014 में मोदी जी के नामांकन में बहुत बड़ी लहर दिखाई पड़ी थी. इस बार भी एक प्रचंड लहर मोदी जी के नामांकन के पहले दिखाई पड़ती है. जिस दिन मोदी जी ने 2014 में नामांकन किया ये लहर सुनामी में परिवर्तित हुई थी.”


अमित शाह ने पीएम के काम की तारीफ करते हुए कहा, ”मोदी जी काशी से ही सांसद रहे और विश्व की सबसे पुरातन नगरी काशी को अपनी आध्यात्मिक गरिमा एक इंच भी नीचे लाए बगैर विश्व की सबसे आधुनिक नगर बनाने की दिशा में ढेरों काम बीते पांच साल के दौरान हुए हैं.”


Also Read: Video: कांग्रेस प्रत्याशी के बगल में बैठकर अमीषा पटेल करने लगीं बीजेपी का गुणगान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )