मेरठ : घर के तहखाने चल रही थी तंमचा फैक्ट्री, भारी मात्रा में हथियार बरामद, पुलिस ने अब्दुल सलाम समेत 6 को दबोचा

 

यूपी के मेरठ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल पुलिस को खबर मिली थी कि जिले में बड़े पैमाने पर अवैध असलहा फैक्ट्री चला जिले में थाना लिसाड़ीगेट, एसओजी व सर्विलांस पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से काफी मात्रा में अवैध असलहा व अधबने तमंचे बरामद हुए. जांच में ये बात सामने आई है कि, हथियार तस्कर पिस्टल बनाने में माहिर थे. वह 32 बोर की पिस्टल और तमंचे बनाते थे.

पुलिस को मिली थी खबर

जानकारी के मुताबिक, मामला लिसाड़ी गेट के इस्लामाबाद का है. पुलिस को खबर मिली थी कि इस्लामाबाद गोलाकुआं रिक्शा रोड पर युसुफ के मकान में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही है. रविवार को पुलिस टीम ने एसओजी के साथ मिलकर दबिश कर मौके से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

कई हुए गिरफ्तार

वहीं भारी मात्रा में पिस्टल और तमंचे बरामद हुए. आरोपी पिस्टल को आरोपी 20 हजार रुपये और तमंचे को दो हजार रुपये में बेचते थे. आरोपियों के नाम अब्दुल सलाम, जुल्फिकारस रिजवान, युसुफ, शौकीन और महबूब अली है. वहीं नदीम, समीर, पप्पू सरदार, इस्तिकार और बिलाल फरार चल रहे हैं.

Also Read : गोरखपुर : थाने की बैरक की छत से गिरा सिपाही, मौके पर हुई मौत, विभाग में मचा हड़कंप

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )