जानिए क्या होता है Masked Aadhaar कार्ड ?, जिसे फोटोकॉपी की जगह शेयर करने की दी जा रही सलाह

जैसा कि हम सब ये बात जानते हैं कि आज के समय में हर एक चीज आपके आधार कार्ड से लिंक है. ऐसे में हाल ही में भारत सरकार ने आधार कार्ड को लेकर नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. जिसके अंतर्गत ये साफ तौर पर कहा गया है कि, आधार कार्ड की फोटोकॉपी किसी भी संस्थान में ना दें. इसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. सरकार की ओर से कहा गया है कि अगर आपको किसी जगह पर आधार कार्ड देने की जरूरत है तो आप Masked Aadhaar Card का यूज कर सकते हैं. इसको आप आसानी से UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आईये आपको बताते हैं कि आखिर ये माक्सड आधार कार्ड है क्या और इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं…?

क्या होता है Masked Aadhaar

जानकारी के मुताबिक, UIDAI के पास एक आधार का एक खास वर्जन होता है जिसे मास्क्ड आधार (Masked Aadhaar) कहा जाता है. इसका उपयोग आधार के दुरुपयोग से बचने के लिए किया जाता है. आधार का ये वर्जन आधार कार्ड को सुरक्षित बनाता है, साथ ही आपके ई-आधार में आपके नंबर को मास्क करता है और सिर्फ आखिर के 4 अंक ही दिखा देते हैं. UIDAI के मुताबिक मास्क्ड आधार संख्या का मतलब है आधार संख्या के पहले 8 अंकों को xxxx-xxxx के साथ बदलना, जबकि आधार संख्या के केवल आखिर के 4 अंक दिखाई देते हैं.

What is Masked Aadhaar?: आधार कार्ड देते समय रहें सावधान, हो सकता है फ्रॉड,

इसे कैसे डाउनलोड करें

1. https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं.
2. अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें.
3. ‘Do you want a masked Aadhaar’ विकल्प चुनें.
4. डाउनलोड का चयन करें .

Also Read : अब खांसी और खर्राटों पर भी नजर रखेगा आपका स्मार्टफोन, Google ला रहा शानदार फीचर

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )