UP में जुमे की नमाज के बाद बवाल पर एक्शन में योगी सरकार, 415 पत्थरबाज गिरफ्तार, बड़ी कार्रवाई की तैयारी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) और कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हुई पत्थबाजी और आगजनी (Violence) के मामले में योगी सरकार ने एक हफ्ते पहले ही उपद्रवियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। जिसके अंतगर्त कई जगहों पर उपद्रवियों के पोस्टर लगवाए गए। वहीं कई जगह मुख्य आरोपियों के पोस्टर लगवाए गए। इसके साथ ही एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि प्रदेश भर में अब तक 415 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं कार्रवाई का ये सिलसिला लगातार जारी है।

इन जिलों में दर्ज हुई एफआईआर

जानकारी देते हुए अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने आज बताया कि, 3 जून को टीवी बहस के दौरान नुपूर शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी के बाद कानपुर में और 10 जून को राज्य के नौ अन्य जिलों में एक हिंसा भड़क उठी थी। कानपुर हिंसा में 20 पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 40 लोग घायल हुए थे।

तीन जून और 10 जून को हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 10 जिलों में 20 प्राथमिकियां दर्ज कर कुल 415 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कानपुर पुलिस आयुक्तालय और सहारनपुर में तीन-तीन तथा प्रयागराज में सात प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं, जबकि फिरोजाबाद, अलीगढ़, हाथरस, मुरादाबाद, आम्बेडकरनगर, खीरी और जालौन जिलों में एक-एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जानें कितने जिले में कितने उपद्रवी गिरफ्तार

एडीजी ने जिलेवार गिरफ्तारी का ब्यौरा देते हुए बताया कि कानपुर में 58, फिरोजाबाद में 20, अलीगढ़ में छह, हाथरस में 35, मुरादाबाद में 40, आम्बेडकरनगर में 41, खीरी में आठ, जालौन में पांच, सहारनपुर में 85 और प्रयागराज में 97 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंसा की इन घटनाओं का संज्ञान लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया था कि उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी जाए।

Also read: ललितपुर: देवदूत बनकर RPF के जवान ने बचाई बुजुर्ग महिला की जान, सोशल मीडिया पर Video वायरल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )