शाहरुख खान को लेकर रवीना टंडन का बड़ा खुलासा, जब भी मिलते थे मेरे करीब आकर मुझे…

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के किंग खान यानी शाहरुख़ खान सबसे चार्मिंग और डैशिंग पर्सनालिटी एक्टर हैं. शाहरुख़ की दोस्ती फिल्मों की कई अभिनेत्रियों से है. शाहरुख़ के साथ कई एक्ट्रेस काम कर चुकीं हैं, और उनके साथ काम करने का अनुभव हर किसी को काफी अच्छा लगता है. इन दिनों रवीना टंडन ने शाहरुख़ को लेकर कुछ खास बातें कहीं है. उनका कहना है कि शाहरुख खान को उनकी खुशबू बहुत पसंद थी. उन्होंने कहा कि शाहरुख उनके पति से भी कहते हैं कि उनके पास पत्नी के रूप में सबसे अच्छी सुगंध वाली अभिनेत्री है.


अभी कुछ ही दिनों पहले रवीना टंडन ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि, “जब भी हम साथ होते हैं. कहीं भी वो (शाहरुख खान) अनिल (अनिल थडानी रवीना टंडन के पति) से कहते हैं कि आपके पास पत्नी के रूप में सबसे अच्छी सुगंध वाली अभिनेत्री है. वो (शाहरुख) कहते हैं कि जब मैं उनके (रवीना) साथ काम करता हूं, मैं उसके करीबा जाता हूं और उनकी खुशबू को सूंघता हूं.”


Related image

शाहरुख़ खान के साथ रवीना टंडन की फिल्म ‘ज़माना दीवाना’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा दिया था. यह फिल्म 1995 में बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर चुकी है इस फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था. इसके अलावा साल 2004 में आई फिल्म ‘ये लम्हें जुदाई के’ में भी शाहरुख रवीना ने साथ काम किया था. ये फिल्म काफी देरी से रिलीज़ हुई थी.


Image result for raveena and shahrukh

इन दिनों भी रवीना का जलवा कम नहीं हुआ है. रवीना छोटे परदे पर काफी छाई हुई हैं. हाल ही में वो नच बलिए के सीज़न 9 में एक जज के तौर पर नज़र आई थीं. वहीं शाहरुख की बात करें तो वो पिछले साल आई फिल्म ‘ज़ीरो’ के बाद से फिल्मों से दूर हैं. उन्होंने अब तक अपनी अगली फिल्म का एलान नहीं किया है.


Also Read: सर्दियों के मौसम में फ्रिज में न रखें ये चीजें, वरना बन सकता है आपके लिए जहर


Also Read:शरीर की अंदरूनी ताकत के लिए बहुत लाभकारी है ये चीज़, अगर नहीं खाया तो हो सकता है पछतावा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )