‘हम आंचल लहरा दें बरसात न हो जाए’.. रोमांटिक मौसम में झूमीं सपना चौधरी, उड़ाया दुपट्टा, बोलीं- झुक गया आसमां

बॉलीवुड: हरयाणवी डांसर सिंगर सपना चौधरी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से सुर्ख़ियों में छा रहीं हैं. सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचाती रहती है. जब से कोरोना शुरू हुआ है तब से काफी लोगों के स्टेज शोज बंद है वहीं घर पर ही वो अपने गजब के डांस वीडियो रिकॉर्ड करके अपने फैंस के लिए उसे इंटरनेट पोस्ट करती हैं. सपना ने बीते दिनों अपना एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वो देसी अवतार में दिखाई दे रही हैं.


सपना चौधरी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में सपना ने सफेद और हरे रंग का सूट पहन रखा है साथ ही वो खुशमिजाज मौसम को एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं. सपना ने इस वीडियो को रील्स पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने अल्का याग्निक और उदित नारायण के हिट सॉन्ग ‘हमको हमी से चुरा लो’ का बैकग्राउंड म्यूजिक रखा है.


https://www.instagram.com/p/CQJOkIohfUf/

डांसर सपना चौधरी का ये अंदाज इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है और उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. गले में मंगलसूत्र, माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर लगाईं हुईं सपना बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं. बता दें कि सपना ने पिछले साल की शुरुआत में हरयाणवी कलाकार वीर साहू से शादी की थी.


Also Read: VIDEO: TikTok सेंसेशन आकांक्षा की मदहोश अदाओं ने मचाया बवाल, ‘बहिया में कसके सइयां’ गाने पर दिए क्यूट एक्सप्रेशन


Also read:  MUD BATH को एन्जॉय करते हुए Urvashi Rautela के शेयर की तस्वीर, साथ ही बताए क्या होते हैं इसके फायदे


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )