दुनिया में कई अजीबोगरीब नौकरियां हैं. लेकिन क्या आपने कुछ ऐसी नौकरियों के बारे में सुना है जिनमें लोग बिना कपड़े पहने काम करते हैं. जी हां कुछ नौकरियां ऐसी हैं जहाँ लोगों को कपड़े पहनना सख्त मना हैं. आइये जानते हैं कौन सी हैं इन न्यूड नौकरियों के बारे में.
न्यूड गार्डनिंग
यूएस, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप की कुछ जगहों पर न्यूड पुरुष गार्डनिंग का काम करते हैं. ये एक अजीब तरह का बिज़नेस है. इसे करने के लिए पुरुषों को अपने कपडे उतारने पड़ते हैं.
नेकेड रेस्तरां
लंदन में बुनियादी नामक इस रेस्तरां में लोगों को कपड़े उतारकर जाना पड़ता है. सिर्फ ग्राहक को ही नहीं यहाँ काम करने वाले कर्मचारियों को भी बिना कपड़ों के खाना सर्व करना पड़ता है.
Also Read : इस ट्रिक के इस्तेमाल से सेक्स में होगी परम-आनंद की अनुभूति, कामसूत्र का सैकड़ों साल पुराना अद्भुत राज़
न्यूड बरिस्ता
वॉशिंगटन में बने इस न्यूड बरिस्ता में कॉफी प्रेमियों को न्यूड वेटर कॉफी सर्व करते हैं. वेट्रेस भी बिकिनी में कॉफी सर्व करती हैं.
न्यूड योगा स्टूडियो
चेलसी में स्तिथ न्यूड योगा स्टूडियो में कपड़े उतारकर योगा क्लासेस कराई जाती है. इन क्लासेस के दौरान योगा सीखने वाले बिना कपड़ों के रहते हैं. यहाँ तक की योगा सिखने वाले भी न्यूड रहते हैं.
न्यूड ब्रिटिश सॉफ्टवेयर कंपनी
यूके के बंकिघमशायर में स्थित एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी में उन महिलाओं को रखा जाता है जो काम के समय न्यूड रह सकती हो l इस कंपनी में काम करने वाली महिला कोडर्स का न्यूड रहना अनिवार्य है.
Also Read : अगर सेक्स के बाद आप भी नहीं करते ये तीन काम तो जल्द टूट जाएगा आपका रिश्ता
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )