बॉलीवुड: इंडस्ट्री की क्यूटेस्ट सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी सुरीली अवाज़ और चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं. नेहा कक्कड़ सिंगिंग के अलावा कुछ रियलिटी शो भी जज करती हैं. महज़ 18 साल की उम्र में ही उन्होंने अपना फ़िल्मी करियर की शुरुआत कर दी थी. साल 2018 इनके करियर का सबसे अच्छा साल रहा है. नेहा कक्कड़ मौज मस्ती करने का कोई भी मौका अपने हाथ से जाने नहीं देती हैं. हाल ही में नेहा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक फोटोशूट वीडियो शेयर किया है, जिसमें नेहा सोनू निगम के साथ जमकर मस्ती करती नज़र आ रही हैं.
नेहा कक्कड़ द्वारा शेयर किये वीडियो में नेहा, सोनू निगम के साथ ब्लैक गाउन में फोटोशूट करवा रही हैं. फोटोशूट करवाते वक़्त नेहा पहले तो अपने गाउन को सही करती हैं लेकिन जब उनको लगता है की अब गाउन की जरूरत नहीं है, तब वह शूट के बीच में ही अपना गाउन उतार देती हैं पास में खड़े सोनू निगम तो पहले शॉक हो जाते हैं फिर थोड़ी देर बाद वह मस्ती भरे अंदाज में खुद को गाउन में फिट करने की कोशिश करते हैं और पूरा क्रू वह हसने लगता हैं.
देखिये नेहा कक्कड़ का फोटोशूट के दौरान गाउन उतरने वाला वीडियो…
https://www.instagram.com/p/BsXJDm7nIIu/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
जिस तरह नेहा कक्कड़ के लिए साल 2018 करियर के लिहाज से बहुत अच्छा रहा वहीँ उनकी पर्सनल लाइफ में बहुत सी परेशानियां भी रहीं अपने ब्यॉयफ्रेंड हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद नेहा डिप्रेशन में चली गई थी जिससे कई महीनों तक उन्होंने कोई शूट भी नहीं किया और अपने कई इमोशनल पोस्ट भी इंस्टाग्राम पर शेयर किये जो काफी वायरल भी हुए थे. लेकिन वो कहते हैं न बुरा वक़्त बस चंद पलो का मेहमान होता है बस नेहा ने भी उस रिश्ते से मूव ऑन कर लिया और अब वह अपनी जिंदगी से बहुत खुश हैं.
Also Read: Video: सोशल मीडिया पर पूनम पांडे की बेहद सेक्सी वीडियो वायरल