हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) में देवेंद्र (Devendra) नाम के एक युवक की गला रेतकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या का आरोपी इमाम कुरैशी (Imam Qureshi) मृतक देवेंद्र का पड़ोसी है। देवेंद्र की लाश कुरैशी के घर से शुक्रवार (22 जुलाई) को बरामद हुई, जिसके बाद पुलिस ने इमाम कुरैशी और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, घटना सामने आने के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आए थे और सड़क को जाम कर दिया था। मृतक देवेंद्र के जीजा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े बताए जा रहे हैं।
हत्या कर बाथरूम में छिपाई थी देवेंद्र की लाश
मिली जानकारी के अनुसार, पूरी घटना फरीदाबाद के पर्वतीय कॉलोनी की है। मृतक देवेंद्र वेल्डिंग का काम कर अपना परिवार चलाते थे। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात तीन युवकों ने उन्हें घर के बाहर बुलाया था। जैसे ही देवेंद्र बाहर निकले, धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया गया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं, मृतक के जीजा का कहना है कि मरने वाला व्यक्ति मेरा साला है, जिसकी उम्र 40 साल है। वे जाटौली के हसनपुर के रहने वाले हैं और उनके तीन बच्चे हैं। वो मेहनत मजदूरी करके अपना परिवार पालते थे।
Wife along with her lover 'Imam Qureshi' killed her husband 'Devendra' in Parvatiya Colony, #Faridabad, Both accused have been rounded up, they are being interrogated: Narendra Kadyan (DSP,Crime) pic.twitter.com/vaNHyjBslh
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) July 22, 2022
उन्होंने बताया कि सामने ही मुस्लिम का घर है। उन्होंने कोई साजिश रची है। आरोपी को पुलिस पकड़कर ले गई है। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इसमें एक नहीं बल्कि और भी साजिशकर्ता हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी इमाम कुरैशी ने देवेंद्र की हत्या करने के बाद उनकी लाश को बाथरूम में छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी कुरैशी के घर को सील कर दिया है। एसएचओ ने बताया कि मृतक के शरीर पर चाकू के निशान मिले हैं।
मृतक की लाश बोरे में पैक कर रही और ले जाने की थी तैयारी
देवेंद्र के जीजा ने बताया कि इमाम कुरैशी ने देवेंद्र को अपने घर बुलाया और मार डाला। हम इस घटना की निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई के लिए अन्य हिंदू संगठनों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस घटना में कई और लोग शामिल है, जिनके नामा का पुलिस खुलासा नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि देवेंद्र की डेडबॉडी को बोरे में पैक करके कहीं और ले जाने की तैयारी थी। हत्या इतनी निर्ममता से हुई है कि उसके मैं देख भी नहीं पाया।
फ़रीदाबाद में ईमाम कुरैशी ने देवेंद्र की गला काट हत्या की।
योगी/बीजेपी राज में हिन्दू के कटने पर कहीं कोई सवाल/हंगामा/हल्ला बोल ?https://t.co/trr5jWPltu ख़बर लिंक
— Shital Vishwakarma (@Mereshivashakti) July 23, 2022
जीजा ने मृतक की पत्नी पर संदेह जताते हुए कहा था कि आरोपी और उसकी पत्नी आपस में बात करते थे। मृतक की पत्नी 2 साल बाद घर में दिखी है। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद गौरक्षा फोर्स के सदस्य बिट्टू बजरंगी ने कहा कि पुलिस मृतक के 10 साल के बच्चे से अपनी मर्जी के मुताबिक बयान लेना चाहती थी, जिसका हमलोगों ने विरोध किया। मामले में अवैध संबंधों की बात भी कही जा रही है।
वहीं, फरीदाबाद के डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान ने बताया कि मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी इमाम कुरैशी के साथ मिलकर फरीदाबाद के पर्वतीय कॉलोनी में पति ‘देवेंद्र’ की हत्या कर दी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मृतक की पत्नी ने इमाम कुरैशी के साथ मिलकर देवेंद्र को मार दिया था। उसके बाद देवेंद्र की लाश को बोरे में भरकर बाथरूम में रख दिया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )