हिंदू युवती को पड़ोसी रशीद, शहनवाज और सरफराज समेत 5 ने बुरी तरह पीटा, पीड़िता के सिर-पेट और छाती पर किए वार, FIR दर्ज

हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) में एक रेखा नाम की लड़की ने मुस्लिम युवक रशीद, कपील अहमद, शहनाज, शरफराज और तबस्सुम पर पिटाई (Hindu girl beaten) करने का आरोप लगाया है। 24 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में अपनी छाती पर भी वार का जिक्र किया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, पूरा मामला 26 जुलाई यानी मंगलवार का है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह बडखल गांव में रहती हैं। घटना के दिन वह गाड़ी से अपने घर आई थी। थोड़ी देर बाद पड़ोस में रहने वाला रशीद अपनी बाइक लेकर उधर से गुजरा। उसने मुझसे पूछा कि गाड़ी क्यों कड़ी की है? इसी बात पर हमारी बहस हो गई। बहस के दौरान रशीद की तरफ से कपील अहमद, शहनाज, सरफराज और तबस्सुम में मुझ पर हमला कर दिया। इन सभी ने मुझे लात-घूंसों और चप्पलों से मारा। हमले में मेरे सिर, पेट और छाती को निशाना बनाया गया। मेरे पूरे शरीर में दर्ज हो रहा है।

Also Read: संभल: मौलवी ने 6 साल की मासूम बच्ची से मस्जिद में किया बलात्कार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। पीड़िता कि शिकायत पर पुलिस ने लिखा कि घटना के दिन हमें रेखा नाम की लड़की के साथ पड़ोसियों द्वारा मारपीट की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया। मेडिकल में रेखा को कुल 4 चोटें आना पाया गया। घटना की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने पांचों आरोपितों पर आईपीसी की धारा 147, 149, 323, 506 के तहत कार्रवाई की है। वहीं, इस घटना की सूचना मिलने पर हिंदू संगठनों ने अनखीर चौकी पर हंगामा किया। हिंदू संगठन का नेतृत्व कर रहे बिट्टू बजरंगी ने मीडिया से कहा कि कुछ दिन पहले इसी फरीदाबाद में देवेंद्र नाम के व्यक्ति की हत्या करने वाला भी पड़ोसी था और अब रेखा नाम की लड़की को पीटने वाला भी पड़ोसी ही है। ऐसी घटनाएं सहन नहीं की जाएंगी।

Also Read: लव जिहाद: शाहनवाज ने सुमित बनकर सिख लड़की को फंसाया, बच्चे की गर्दन पर चाकू रख इस्लाम कबूलने और वेश्यावृत्ति का बनाया दबाव, गाजियाबाद पुलिस ने दर्ज की FIR

वहीं, पीड़िता के ममेरे भाई ने बताया कि हिंदू हिन्दू संगठनों ने हमारी काफी मदद की है। हमारी बहन अपनी गाड़ी से पानी की बोतल निकाल कर घर में रख रही थी। तभी रशीद आ कर उस से लड़ने लगा था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )