OMG: मिया खलीफा ने इस पोस्ट में की बोल्डनेस की सारी हदें पार

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की लेस्बियन एक्ट्रेस मिया खलीफा अक्सर अपनी हॉट एंड सेक्सी फोटो से सोशलम वीडिया पर तहलका मचाती रहती हैं. मिया खलीफा सोशल मीडिया लवर हैं, और सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करने का कोई मौका अपने हाथ से नहीं जाने देती हैं. इसी क्रम में एक बार फिर से मिया खलीफा ने अपने इंस्टग्राम पर एक फोटो शेयर की है, उस फोटो में मिय खलीफा टॉप उतार कर ब्रा में हॉट पोज देती हुई नजर आ रही हैं. मिया खलीफा की हॉटनेस पर तो लाखों करोड़ लोग फिदा हैं.


मिया खलीफा ने सोशल मीडिया पर जबसे अपनी लेटेस्ट फोटो को शेयर किया है, खूब वायरल हो रही है. बता दें महज कुछ घंटे पहले ही मिया खलीफा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है इतने ही देर में 6 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुकी है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैंस मिया खलीफा की फोटो को कितना पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर मिया खलीफा के 13.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं, जो उन्हें खूब पसंद करते हैं.


देखिये मिया खलीफा की सबसे बोल्ड पोस्ट…


https://www.instagram.com/p/Btd7FjCFe4t/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bt6PXM7F6ka/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bt6PXM7F6ka/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BrAjZULF9X3/?utm_source=ig_embed

Image result for mia khalifa hot

Related image

Also Read: सुरभि चंदना के फैंस के लिए खुशखबरी, इस शो से करेंगी TV पर वापसी


साथ ही ये फैंस मिया खलीफा की हॉट फोटो और वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. पोर्न की दुनिया में मिया खलीफा बेहद पॉपुलर नाम है. इनकी एक झलक पर फैंस मर-मिटने को तैयार रहते हैं. तो वहीं मिया खलीफा भी अपने फैंस को ज्यादा बेताब नहीं देख पाती है, और सोशल मीडिया पर लाइव आकर मिया अपने फैंस से घंटो बात करती हुई नजर आती हैं. हालांकि मिया खलीफा अब पोर्न इंडस्ट्री को अलविदा कहना चाहती हैं, लेकिन अभी ये मुमकिन नहीं हो पा रहा है.


Also Read:  सुरभि चंदना की ट्रेडिशनल ड्रेस लुक देखकर आप भी हो जायेंगे दीवाने, देखें पोस्ट


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )